
मोर्शी/दि.३१ – स्वास्थ्य विभाग व्दारा मोर्शी शहर व मोर्शी ग्रामीण भागों में घुमती टीम व्दारा रॅपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट कैम्प लगाये जाने से मरीजों की संख्या कम होने में मदद मिल रही है. इन सभी शिविरों का नियोजन वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.विजय कलसकर, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश जयस्वाल, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. हेमंत महाजन, डॉ.सचिन कोरडे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है.
इस कार्य में स्वास्थ्य सहायक विनायक नेवारे, विनय शेलुरे, प्रयोगशाला तज्ञ जितेश ढवले, गौरी चव्हाण, आशिष पाटील, हरीश निंभोरकर,स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकाश मंगले, योगेश पोहकार, पवन कडू,राजेन्द्र चौधरी,राहुल भोसले,नगरपरिषद कर्मचारी प्रल्हाद दाभोले,अरविंद दाणे,मोनिल महाजन,राजेश ठाकरे, राहुल नंदनवार, पुलिस कर्मचारी सुभाष वाघमारे,मोहन बारब्दे व उनके साथी सहकार्य कर रहे हैं.