* आंबटकर और सूर्यवंशी, पोटे ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.13- अमरावती संभाग स्नातक विधान परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटिल की हैट्रीक के लिए भाजपा ने कमर कस ली हैं. पार्टी के सभी नेता-पदाधिकारी सभी पांच जिलो में आगामी 30 जनवरी को होने जा रहे चुनाव के लिए प्रचार और नियोजन के काम पर जुटे हैं. इसी कडी में अमरावती जिला ग्रामीण की बैठक वरिष्ठ नेता रामदास आंबटकर की उपस्थिति में नियोजन बैठक हुई. पार्टीजनों ने डॉ. रणजीत पाटिल की जीत का प्रण किया.
नियोजन के बारे में आंबटकर तथा दिनेश सूर्यवंशी एवं राजेश पाठक ने मार्गदर्शन किया. आंबटकर ने चुनाव की बारीकियों के बारे में उपस्थित कार्यकर्ताओं व स्नातक वोटर्स को बतलाया. उल्लेखनीय है कि स्नातक विप चुनाव में कोटा सिस्टम होता हैं. पहले दौर का निर्धारित मतों का कोटा पूर्ण न हो पाने की स्थिति में दूसरे राउंड में दूसरी पसंद के वोट गिने जाते हैं. मंच पर पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी विराजमान थे. उसी प्रकार ग्रामीण भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बडी उपस्थिति रही. सभी ने पाटिल की विजय में योगदान का प्रण किया. सभा में आंबटकर ने बतलाया कि, राज्य मंत्री के रुप में डॉ. रणजीत पाटिल ने सभी दिए गए विभागों में प्रभावी कार्य किया.