अमरावती

बियाणी चौक में पीपीई कीट फेकी

परिसर में भय का वातावरण

अमरावती/दि.२६ – स्थानीय कैम्प स्थित बियाणी चौक के पास स्थित कम्युनिटी डेव्लपमेंट के सामने मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीपीई कीट कचरे में फेके जाने की वजह से परिसर में भय का वातावरण बन गया. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की आहट से नागरिक पहले ही दहशत में है.
बियाणी चौक यह व्यस्ततम चौक में से एक है. खुलेआम पीपीई कीट फेके जाने पर परिसर में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. यहां पर एक कॉम्पलेक्स से लगकर पीपीई कीट पडी दिखाई दी. किंतु यह कीट किसने फेकी यह पता नहीं चल पाया. किंतु पीपीई कीट रास्ते पर पाए जाने से नागरिकों में दहशत का वातावरण बना है.

Back to top button