अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – मनपा क्षेत्र की शेगांव झोपडपट्टी परिसर में रहने वाले नागरिकों को पीआर कार्ड तत्काल उपलब्ध कराये जाए, इस आशय की मांग को लेकर रिपाई आठवले गुट के युवक अध्यक्ष गुड्डू उर्फ मनोज इंगले के नेतृत्व में शेगांव झोपडपट्टीवासियों ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि शेगांव झोपडपट्टी में रहने वाले तकरीबन 5 हजार नागरिक 50 वर्षों से पीआर कार्ड से वंचित हैं. पीआर कार्ड को लेकर अनेक मर्तबा भूमि अभिलेख कार्यालय से भी पत्राचार किया गया, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. 25 जुलाई को रिपाई आठवले गुट के युवक अध्यक्ष गुड्डू उर्फ मनोज इंगले के नेतृत्व में श्रृंखलाबध्द अनशन किया गया था. जिसके बाद भूमि अभिलेख उपअधिक्षक अनिल फुलझेले ने पीआर कार्ड दो दिनों में देने का लिखित पत्र दिया था. लेकिन पीआर कार्ड उपलब्ध नहीं कराये. इसलिए उपअधिक्षक को निलंबित किया गया है. वहीं शेगांव स्लम एरिया में रहने वाले नागरिकों को पीआर कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. निवेदन सौंपते समय गुड्डू इंगले, कैलास नाईक, भागवत इंगले, गणेश वानखडे, भुजंगराव भिसे, अश्विन वानखडे, राजुभाऊ दामले, यादवराव फुले, संजू थोरात, अनिकेत वानखडे, राहुल गुडधे, नवल राउत, अजय गणविर, प्रमोद बोरकर, अमोल गवांदे, निलेश वरगट, सुनिता जामणीक, राधाबाई कांबले, ज्योतीबाई थोरात, उषा राउत, शोभा तंतरपाले, इंदु दामोदर, राजकन्या धुरंधर, इंदु इंगले मौजूद थे.