अमरावती

स्लम एरिया के जरूरतमंदों को पीआर कार्ड दिया जाए

रिपब्लिकन सेना ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती / दि. ३– विगत दो साल से अमरावती शहर के विविध झोपडपट्टी परिसर तथा स्लम एरिया में रहनेवाले जरूरतमंद लोगों को पीआर कार्ड उपलब्ध कराया जाए. तथा वंचित लाभार्थियों की सूची प्रकाशित करने की मांग को लेकर रिपब्लिकन सेना के शहर सचिव प्रवीण सरोदे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन सौंपा. उक्त परिसर स्थायी रूप से रहनेवाले अनुसूचित जनजाति समाज के कुछ लाभार्थियों को पीआर कार्ड दिया गया है, परंतु अब तक उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला. संबंधित अधिकारियों को आदेश देकर योजना का लाभ दिया जाए. तथा अमरावती शहर के मुस्लिम, ओबीसी बहुजन समाज के समूह को पीआर कार्ड मिलने संबंध में तथा वंचित लाभार्थियों की सूची प्रकाशित की जाए. रिपब्लिकन सेना महिला शहर अध्यक्ष वैशाली काले, शहर सचिव प्रवीण सरोदे ने अमरावती शहर के यशोदानगर, संजय गांधी नगर, राहुल नगर, बिच्छू टेकडी, फ्रेजरपुरा, वडाली, तपोवन, भिमनगर, विलास नगर, रहाटगांव, शेगांव नाका, नवसारी जैसे झोपडपट्टी स्लम नजुल विभाग के करीब ३०० परिवार को पीआर कार्ड उपलब्ध कराया. हर वार्ड में ७ से ८ हजार जनसंख्या है. यहां के कुछ क्षेत्र में सर्वे नहीं हुआ. उनकी भी दूसरी सूची प्रकाशित कर न्याय दिया जाए तथा जिन लोगों के नाम पीआर कार्ड में आए है उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए इसके लिए आयुक्त तथा सलाहकार समिति अधिकारी जीवन सदार के साथ चर्चा कर १५ दिनों में आवास योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया गया.यदि १५ दिनों में लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं दिया गया तो आवास योजना का काम जिस कंपनी अथवा संस्था को दिया गा है, उनके खिलाफ आंदोलन छेडेंगे यह चेतावनी दी गई. ज्ञापन देते समय महिला शहर अध्यक्ष वैशाली काले, शहर सचिव प्रवीण सरोदे, महानगर अध्यक्ष गोपाली ढेकेकर, जिला उपाध्यक्ष अरविंद नगराले, सोनू वानखडे, राजेश चव्हाण, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष शेख गफ्फूर, सचिन कांबले, शेख नाझिम शेख लाल, खरूले, ऑटो यूनियन शहर अध्यक्ष मिलींद कांबले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button