अमरावती

सिंधी भाईयों को लीज पट्टे पर शीघ्र उपलब्ध होंगे पीआर कार्ड

मोदी ऽ 9 व्यापारी सम्मेलन में वीरेंद्र कुकरेजा का कथन

अमरावती / दि. 27-भारतीय जनता पार्टी व्यापारी आघाडी अमरावती शहर के तत्वावधान में मोदी ऽ 9 के तहत व्यापारी सम्मेलन का आयोजन रामपुरी कॅम्प स्थित बजाज धर्मशाला में किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर ने की. इस अवसर पर पर नागपुर महानगर पालिका के पूर्व स्थायी समिती अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा प्रमुख वक्ता के रूप में तथा पूर्व पालकमंत्री प्रविण पोटे व भा.ज.पा. महाराष्ट्र प्रदेश के सचिव जयंत डेहनकर प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता विरेंद्र कुकरेजा ने कहा के पिछले कई दशकों से प्रलंबित अमरावती के सिंधी बंधुओं के लीज पट्टे व पी. आर. कार्ड प्रदान करने की अहम समस्या को अब अमलीजामा पहनाया जाएगा. तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने अपने शुभ हाथों से नागपूर में सिंधी बंधुओं को मालीकाना हक प्रदान किया. अमरावती में इस कार्य को अंजाम देने हेतू मैं, प्रविण पोटे, किरण पातुरकर, जयंत डेहनकर व सिंधी समाज की एक समिती बनाकर कलेक्टर से मिलकर अंजाम देने का पुरा पुरा प्रयास करेंगे. वीरेंद्र कुकरेजा ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बहाई है. वह किसी से छिपी हुई नहीं है. व्यापारी बंधुओ की समस्याओं पर भी पूरा-पूरा ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा के अमरावती के व्यापारियों ने एक नया इतिहास रचाया है.
सम्मेलन दौरान मंच पर अमरावती इंडस्ट्रियल चेंबर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, भा.ज.पा. व्यापारी आधारी पश्चिम विदर्भ के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी, अमरावती व्यापारी आघाडी के अध्यक्ष बकुल कक्कड, भा.ज.पा. महासचिव गजाननराव देशमुख, पूज्य पंचायत रामपुरी कॅम्प के अध्यक्ष डॉ. इंद्रलाल गमनानी, पूज्य बडनेरा पंचायत के अध्यक्ष चंदूमल बिल्दानी, पूर्व नगर सेवक श्रीचंद तेजवानी, राजू राजदेव, महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य तुलसी सेतिया व राजेश बटवानी, चेट्रीचंड मेला नागपूर के संयोजक सतीश अनंदानी प्रमुख रुप से मंच पर उपस्थित थे.
अतिथीयों ने भारत माता, इष्टदेव झुलेलाल, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दिनदयाल इनके चित्रों पर माल्यर्पन कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया. पूर्व पालकमंत्री प्रविण पोटे ने कहा ही हम सदैव व्यापारियों के साथ है. अमरावती क्षेत्र में 25 हजार करोड की योजना लाने का सुयश मुझे व मेरी पार्टी को मिला है. इस अवसर पर जयंत डेहनकर ने अपने अंदाज में कहा कि, प्रधानमंत्री ने इन 9 वर्षों में जो ऐतिहासीक कार्य किए है, उसकी चर्चा देश विदेश में हो रही है. कार्यक्रम अध्यक्ष किरण पातुरकर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा देवेंद्र फडनवीस जब मुख्यमंत्री थे तब भी उन्हेंने अमरावती के विकास में चार चांद लगाए, अब भी उन्होने अमरावती के विकास कामों में कोई कसर नहीं छोडी है. अमरावती में टेक्सटाईल इंडस्ट्रीयल पार्क यह एक बहुत बड़ी देन है. टेक्सटाईल इंडस्ट्री से अमरावती के सिंधी व्यापारी जुडे ऐसा आवाहन उन्होंने किया और सरकार सहयोग देगी ऐसा आश्वासन भी दिया. प्रस्तावना पश्चिम विदर्भ व्यापारी आघाडी के संयोजक आत्माराम पुरसवानी ने रखी. संचालन सारंग राऊत ने किया व आभार प्रदर्शन व्यापारी आघाडी के अध्यक्ष बकूल कक्कड़ ने किया. अतिथियों का स्वागत सुनिल साहू, मोरदमल बुधवानी, बंटी पारवानी, अशोक चांदवानी, रामचंद पिंजानी, अशोक नागवानी, मनोहरलाल धामेजा, संतोष चांदवानी, तुलसीदास साधवानी, संजय शादी, मोहनलाल मंधानी, सतिश दलाल, हरीष पुरसवानी ने किया. सम्मेलन में सुनिलकुमार बुधवानी, श्यामलाल बसंतवानी, शंकरलाल आहुजा, पुरणलाल आहुजा, इंदरलाल दिपवानी, दिपक, दादलानी, धानुमल मोटवानी, विजय शेरवानी, दिपक कुमार वाधवानी, जवाहरलाल टावरानी, महेशकुमार पारवानी, गोवर्धन हिंदुजा, राजकुमार चावला, राजेश मोटवानी, सचिन मालू, सोनी विधानी, मोहित भोजवनी, आशिष लुल्ला, राकेश जेठानी, सुनील आसानी, कैलास शिरवानी, राकेश पुरसवानी, संजय पुरसवानी, राम बजाज, राजकुमार पारवानी, मनोहरलाल मतलानी, श्रीचंद फुलवानी, सचिन नाईक, सुरेश गंगवानी, स्वामी, प्रकाश बजाज उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button