अमरावती

पीआर पोटे पा. ग्रुप में एचसीएल व इन्स्टा इट का कॅम्पस ड्राईव्ह संपन्न

अमरावती/ दि.28-प्रत्येक विद्यार्थी को रोजगार देने के उद्देश्य से निरंतर काम करनेवाले पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एड. मैनेजमेंट २७ अप्रैल को इन्स्टा इट टेक्नॉलॉजी का कैम्प्स ड्राईव्ह संपन्न हुआ. यह सॉफ्टवेअर कंपनी है ओपन सोर्स पर काम करती है. इस कंपनी के कॅम्पस ड्राईव्ह के लिए कम्प्यूटर सायन्स एड इंजीनियरिंग व एमसीए के विद्यार्थी पात्र थे जिसमें मयूरी अढाऊ, प्रीती खोडनकर इस एमसीए मेें छात्राओं मेें कम्प्यूटर सायन्स एड इंजीनियरिंग में आसावरी मळसने, कल्याणी बोकाडे, आयुष जोशी का चयन हुआ. उसी प्रकार २८ अप्रैल को अमरावती विभाग के इंजीनियरिंग, बीसीए, बीएससी के विद्यार्थियों के लिए एचसीएल टेक्नॉलॉजी प्रा. लि. का ओपन कॅम्पस ड्राईव्ह आयोजित किया गया था. जिसमें ४०० से अधिक विद्यार्थियों ने कॅम्पस ड्राईव्ह में सहभाग लिया था. जिसमें सर्वप्रथम कंपनी के एचआर टीम द्वारा लडको को कंपनी के संबंध मेें तथा प्रोसेस संबंध में जानकारी दी. इस प्रकार दोनों कॅम्प्स ड्राईव्ह के सफल आयोजन के लिए पीआर पोटे पाटिल ग्रुप के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग के प्राध्यापको ने अथक परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button