पीआर पोटे कनिष्ठ महा. का रिझल्ट रहा 100 फीसद
कई छात्र-छात्राओं ने मेरीट सूची में हासिल किया स्थान

अमरावती /दि.5– स्थानीय पोटे पाटिल रोड स्थित पीआर पोटे पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्टेट बोर्ड द्वारा विगत फरवरी-मार्च 2025 में ली गई कक्षा 12 वीं की परीक्षा में नेत्रदीपक सफलता हासिल की. जिसके चलते प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पीआर पोटे पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. इस वर्ष पीआर पोटे पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय से कुल 161 छात्र-छात्राएं कक्षा 12 वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी ने बेहतरीन अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. साथ ही 25 विद्यार्थियों ने प्राविण्यता सूची में स्थान हासिल किया.
पीआर पोटे पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय से प्राविण्यता सूची में स्थान हासिल करनेवाले छात्र-छात्राओं में कनक गिरधारी चिराणिया (94.50 फीसद), प्रज्वल नीरज बेरडे (91 फीसद), संस्कृति सुधीर बेले (90 फीसद), जिया प्रशांत माखे (89.49 फीसद), अथर्व गणेश विनंते (89.17 फीसद), वंश राजकुमार केवलरामानी (88.50 फीसद), स्वराली प्रमोद हांडे (86.33 फीसद), प्रसन्ना प्रमोद इथल (86.17 फीसद), सार्थक सुधीर देशमुख (85.67 फीसद), वैदेही नीलेश भोजने (85.50 फीसद), प्रशिक सुधीर श्यामकुंवर (85.50 फीसद), प्रज्ञिल मनोज गाथे (84.17 फीसद), स्वानंद नितिन कंठाले (83.83 फीसद) अर्णव धामनंद मेंढे (83.67 फीसद), संदेश अनिल नानवानी (83.67 फीसद), श्रीमन चंद्रकांत बोरालकर (83.33 फीसद), नकुल सुधीर घोम (83.33 फीसद), रेविका सचिन मोड (82.33 फीसद), अन्वी प्रवीण महल्ले (81.83 फीसद), भक्ति मंगेश उपाध्ये (81.33 फीसद), देवांशू विश्वजित डाफे (80.33 फीसद), निधि प्रकाश छातारकर (80.17 फीसद), कृष्णा सतीश ठाकरे (80.17 फीसद), सुमीत प्रफुल सूर्यवंशी (80 फीसद) व पूर्वा वसंत भुयार (80 फीसद) का समावेश है.
सभी सफल छात्र-छात्राओं का पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, संचालक डॉ. प्रकाश खोडके, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुश राजगिरे, पोटे स्कूल के प्राचार्य सचिन दुर्गे व उपप्राचार्या सोनल निस्ताने सहित सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा अभिनंदन किया गया है.