अमरावती

पी.आर.पोटे पाटील एजुकेशनल गु्रप का जापान की कंपनी के साथ समझौता करार

कल्चरल अ‍ॅन्ड एजुकेशनल एक्स्चेंज प्रोग्राम इंडिया का आयोजन

अमरावती/दि.3-पी.आर.पोटे पाटील एजुकेशन गु्रप अमरावती व हिलटॉप सुकी जपान के संयुक्त तत्वावधान में कल्चरल अ‍ॅन्ड एजुकेशनल एक्स्चेंज प्रोग्राम इंडिया इस कार्यक्रम का आयोजन पी.आर.पाटील कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में किया गया. इसके लिए हिलटॉप सुकी इंस्पायरिंग जपान एसोसिएशन के मैनेजिंग डायरेक्टर नोबोरू यामाडा, अँटिनियो कुमागाई, सुसाना कुमागाई, सारा कुमागाई, डैसुके कुमागाई और शशांक वाडेकर आदि मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे.
भारत और जापान के रिश्ते हमेशा मजबूत और स्थिर रहे हैं. जापान के साथ भारत का राजनीतिक संबंध सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिंद सेना के साथ भारत की स्वतंत्रता के समर्थन से जुड़ा है. अब भी, भारत की आजादी के बाद भी इन दोनों देशों के बीच मधुर संबंध हैं. सबसे पहले, इन जापानीज गणमान्य व्यक्तियों का पारंपरिक भारतीय तरीके से स्वागत किया गया, जिसके बाद कल्चरल और एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस समय, इस जापानी टीम की ओर से छात्रों को नए पाठ्यक्रमों को आसानी से सीखने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन किया गया. इस समय पी. आर. पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट अमरावती और जापान एसोसिएशन हिलटॉप सुकी ने विभिन्न विषयों पर करार किया गया. जिसमें मुख्य रूप से भारत जापान कल्चर आदान-प्रदान करना, छात्रों के लिए जापान में इंटर्नशिप, स्टार्टअप के लिए छात्रों के लिए सहायता और सेवाएं, छात्रों के लिए जापान में रोजगार संघ, जापानी भाषा, जापान का दौरा, यहां के उद्योग का दौरा, जापान के विश्वविद्यालयों का दौरा, आदि विभिन्न विषयों पर पी. आर. पोटे पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले और हिलटॉप सुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर नोबारु यामाडा ने समझौता करार किया. इस अवसर पर उन्होंने छात्रज्ञें से संवाद किया. सुकी कन्सल्टंसी सर्विसेस के संस्थापक शशांक वाडेकर ने इस समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोल, फार्मसी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.दीप्ती रुईकर, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव लाजुरकर, आर्किटेक्चर के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शाम भुतडा, उपप्राचार्य डॉ. मोहम्मद झुहेर, डॉ. पराग वडनेरकर, डॉ. दीपक शाहाकर, डॉ. सचिन सराफ, डॉ. विवेक कुटे, डॉ.राहुल घोंंगडे, डॉ.हेमंत कुलट, डॉ. अजय गाडीचा, प्रा. सागर शाह, प्रा. अपर्णा भांडे और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल आयोजन एमसीए विभाग की प्रा.रचना माहुले व उनकी टीम ने किया.

Related Articles

Back to top button