अमरावती

पीआर पोटे पाटील अभियांत्रिकी महाविद्यालय की उची उडान

महाविद्यालय के 13 विद्यार्थियों का कैपजेमिनी कंपनी में चयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.7 – पीआर पोटे पाटील ग्रुप की अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों को कैम्पस में ही रोजगार के साधन उपलब्ध करवाये जाने हेतु हर साल प्रयास किया जाता है. जिसमे हर साल विद्यार्थियों का चयन देश-विदेश के बडी-बडी कंपनियों में किया जाता है. इस साल भी 13 विद्यार्थियों का चयन कैपजेमिनी कंपनी में किया गया. लॉकडाउन के दौरान भी महाविद्यालय द्बारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया था. जिसमें 27 अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय कंपनियों ने सहभाग लिया था. ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्बारा कंपनीनुसार ऑनलाइन ट्रेनिंग व ट्रेस्ट विविध कंपनियों द्बारा आयोजित किये गये थे. जिसमें कैपजेमिनी, टी.सी.एस., टेक महिंद्रा, हेक्सावेअर, पर्सिस्टन्ट, केसपॉईंट, झेंटो, लोकेशन गुरु तथा अन्य कंपनियों का समावेश था. फिलहाल विप्रो कंपनी के लिए कैम्पस रिक्रुटमेंट ट्रेनिंग शुरु है.
उसी के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में विद्यार्थियों के शैक्षणिक सत्र का नुकसान न हो, इसलिए महाविद्यालय ने ऑनलाइन माध्यम से अभ्यायक्रम पूर्ण किया है. जिसमें विडियो लेक्चर रेकॉर्ड कर युटूब पर अपलोड किया गया. जिसका उपयोग विद्यार्थी भविष्य में भी कर सकेगे. साथ ही विडियो लेक्चर देखने के पश्चात प्रश्न-उत्तर व डिस्कशन सेशन झुम, गूगल मीट, वेबक्स इस ऑनलाइन प्लेटफार्म द्बारा सतत लिये जा रहे है. शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कैपजेमिनी कंपनी द्बारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया था.
जिसमें अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कम्प्यूटर सायंस और इलेक्ट्रीकल इंजीनियर विभाग क 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया. जिसमें प्रणव गनगन, झीशान शेख, सुयश बडगे, दीपेश नाखले, भारती मेठानी, पूर्वा निभोरकर, पूजा इंधाने, निकीता मुनगने, साक्षी हिरुलकर, अमित मोहकार, निलिमा गवली, महेश धोरान, सुरज अथरगडे का समावेश है. विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था अध्यक्ष प्रविण पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयसकुमार पोटे, संचालक डॉ. सिद्धार्थ लढके, प्राचार्य डॉ. अनिल काले, उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहेर व सभी विभाग प्रमुख, डीन ऑफ कॉर्पोरेट रिलेशन प्रा. मोनिका उपाध्याय व संपूर्ण ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की टीम द्बारा अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button