पीआर पोटे पाटिल कनिष्ठ महा. का नतीजा रहा शत-प्रतिशत
अमरावती/दि.25 – स्थानीय कठोरा रोड स्थित पीआर पोटे पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय ने मार्च 2023 में ली गई कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में नेत्रदीपक यश संपादीत किया है तथा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. इस वर्ष पोटे ज्यूनियर कॉलेज से कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 79 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे और सभी छात्र-छात्राओं ने शानदार अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की.
पीआर पोटे पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय के सोहम कुलकर्णी ने 86.17, श्रावणी मोरखडे ने 86, प्रथम अग्रवाल ने 82.83, ऋतुजा दातिर ने 81.17 व अनुष्का अंबाडकर ने 81 फीस अंक हासिल किए. इन सभी सफल छात्र-छात्राओं का पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयशकुमार पोटे, संचालक डॉ. डी. टी. इंगोले, पीआर पोटे पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकोश राजगिरे, पीआर पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सचिन दुर्गे, उपप्राचार्य सोनल निस्ताने एवं अकेडमिक इंचार्ज शिल्पा वानखडे ने अभिनंदन करते हुए उन्हेें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.