अमरावती

पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी छात्रों ने मारी बाजी

इलेक्ट्रीकल विभाग के पांच छात्र आये प्रथम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – पुणे शहर के भाऊ इंस्टीट्युट की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इगनेटर इनोवेटर ऑफ इंडिया इस स्पर्धा में पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व प्रबंधन महाविद्यालय के इलेक्ट्रीकल विभाग के छात्रों ने बाजी मारी. इनमें से पांच छात्र प्रथम और तीन छात्रों ने व्दितीय पुरस्कार प्राप्त किया. बता दें कि पुणे के शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के भाऊ फाउंडेशन की ओर से हर साल स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. इस दौरान संपूर्ण महाराष्ट्र से अनेक अभियांत्रिकी महाविद्यालय से विद्यार्थी अपनी नई-नई संकल्पनाएं प्रतिकृति से दिखाते है. इस वर्ष स्पर्धा का आयोजन किया गया है, इस आयोजन में भाग लेने के लिए महाविद्यालयीन छात्रों विभिन्न क्षेत्र में अपना सहयोग दर्शाया था. इस संपूर्ण प्रोजेक्ट में प्रसाद राउत, भूषण उघाडे, स्वप्नील तुंबवड, मंजिरी कलंबे, शुभम पडवलकर, मैथीली निघोट, अश्विनी गहाने को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. छात्रों की सफलता पर संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे, उपाध्यक्ष दिलीप भोरकर, प्राचार्य डॉ.एस.ए.लडके, प्राचार्य प्रा.जुहेर, प्रा.डी.ए.शहाकार, डॉ.अजय गाडिचा ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button