अमरावती

पी.आर. पोटे पाटिल अभियांत्रिक महाविद्यालय के छात्रों की सफलता

बायजुज कंपनी ने किया छह छात्रों का कैम्पस रिक्रुटमेंट में चयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – स्थानीय पी.आर पोटे पाटिल अभियांत्रिक महाविद्यालय के छह छात्रों का कैम्पस रिक्रुटमेंट में बायजुज कंपनी द्बारा चयन किया गया. कंपनी की ओर से उन्हें सालाना 10 लाख रुपए का पैकेज दिया जाएगा. इन छात्रों को कंपनी द्बारा ऑनलाइन ट्रेनिंग भी देनी शुरु कर दी गई है. पी.आर पोटे पाटिल अभियांत्रिक महाविद्यालय के इन छह छात्रों में एश्वर्य ठाकरे, तुषार खीची, कुणाल राठी, अश्विन गहाणे, शुभम हरणे व अंकिता तारापुरे का समावेश है.
पी.आर पोटे पाटिल अभियांत्रिक महाविद्यालय में विद्यार्थियों को कैम्पस में ही रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए कैम्पस रिक्रुटमेंट व विविध उपक्रमों का आयोजन पूरे सालभर किया जाता है. जिसमें देश-विदेश की बडी-बडी कंपनियां छात्रों का चयन करती है. लॉकडाउन के दौरान भी महाविद्यालय द्बारा विविध कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया था. जिसमें 27 अंर्तराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने सहभाग लिया था. जिसमें कॅपजेमिनी, टी.सी.एस. टेक महिन्द्रा, हेक्सावेअर, पर्सिस्टन्ट, केस पाइंट, झेडो, लोकशन ग्रुप आदि कंपनियों का समावेश था. फिलहाल विप्रो कंपनी के लिए कैम्पस रिक्रुटमेंट ट्रेनिंग यहां शुरु है.
हाल ही में बायजुज कंपनी द्बारा महविद्यालय के छह छात्रों का रिक्रुटमेंट द्बारा चयन किए जाने पर संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, संचालक डॉ. सिद्धार्थ लढके, प्राचार्य अनिल काले, उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहेर व सभी विभाग प्रमुख डीन ऑफ कॉर्पोरेट रिलेशन प्रा. मोनिका उपाध्याय जैन व संपूर्ण ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की टीम द्बारा छात्रों का अभिनंदन कर उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई.

Related Articles

Back to top button