अमरावती

पी.आर. पोटे महाविद्यालय में मनाया विश्व मधुमक्खी दिन

मधुमक्खी पालन उद्योग फायदेमंद व्यवसाय है - डॉ. समीर लांडे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – पर्यावरण संतुलन व खेतीपूरक उपयोग की दृष्टि से एवं फसल उत्पादन बढ़ोत्तरी के लिये मधुमक्खी पालन व्यवसाय एक फायदेमंद व्यवसाय है. मधुमक्खी का प्रमाण कम हो रहा है, इसका मुख्य कारण क्या है,ऐसे विचार मुख्य मार्गदर्शक व शिवाजी कृषि महाविद्यालय,अमरावती के कीटकशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ.समीर लांडे ने पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय में कीटकशास्त्र व विस्तार शिक्षण विभाग व्दारा आयोजित ऑनलाईन पध्दति से आयोजित विश्व मधुमक्खी दिन कार्यक्रम में व्यक्त किये. व मधुमक्खी जीवनक्रम व संगोपन पर जानकारी दी.
कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य पी.डी. देशमुखने महाविद्यालय मार्फत चलाये जा रहे विविध शैक्षणिक एवं सामाजिक उपक्रम बाबत जानकारी देते हुए मधुमक्खी संगोपन करना समय की जरुरत होने का विचार व्यक्त किया. वहीं उपप्राचार्य डॉ. आय.एस. ठाकरे ने मधुमक्खी दिन का महत्व बताया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक सहायक प्राध्यापक निलेश बंडाले ने, संचालन कीटकशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अर्चना बेलसरे ने व आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के कृषि विस्तार विभाग की प्रा.श्रद्धा देशमुख ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्रध्यापकेत्तर कर्मचारी,छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस समय संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों का गौरव किया.

Back to top button