अमरावतीमहाराष्ट्र

महिलाओं की 65 प्लस गट में प्रभा नंदकर रही प्रथम

18 से 44 आयु गट में प्रणाली शेगोकार व 10 किमी में रिया धोत्रे ने मारी बाजी

*पुरुषों के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में रंजन यादव रहे प्रथम
* बच्चों ने भी दिखाया दम, स्पर्धकों में उत्साह का रहा माहौल
* अभिभूत रही अमरावती हाफ मैराथन
अमरावती/दि.30– रविवार 29 सितंबर की सुबह अमरावती मैराथन एसोसिएसन की ओर से 7वीं राज्य स्तरीय अमरावती हाफ मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर वासियों सहित राज्य के कई जिलों से स्पर्धकों ने उत्साहस पूर्वक सहभाग लिया. स्पर्धा के दौरान महिलांओं की 65 वर्ष उम्र और उससे अधिक आयुवर्ग की स्पर्धा में प्रभा नंदकर ने प्रथम स्थान पाया, इसी तरह महिलाओं की 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग गट में प्रणाली शेगोकार ने तथा 10 किमी में रिया धोत्रे ने प्रथम स्थान पाकर बाजी मारी. इसी तरह पुरुषों के 18 से 44 आयु वर्ग गट में रंजन यादव ने सभी को पीछे करते हुए प्रथम स्थान पाया.
21 किमी हाफ मैराथन स्पर्धा की शुरुआत रविवार की सुबह 6 बजे तय समय पर शुरु हुई. विवांता समूह समूह के निदेशक प्रमोद राठौड तापडिया सिटी सेंटर के निदेशक मधुर लढ्ढा, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, अमरावती मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, गेल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक रवीन्द्र कोल्हे, विधायक सुलभा खोडके, गेल इंडिया कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक फणेन्द्र महाजन, विभागीय क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव ने जिला स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर स्पर्धा की शुरूआत की. इस स्पर्धा की दिशा जिला स्टेडियम से शुरू होकर वेलकम पाईंट, बियानी चौक, से मार्डी रोड होते हुए नेताजी कॉलोनी तक वापस यूनिवर्सिटी एरिया से मार्डी रोड तक वापस बियानी चौक वेलकम पाईंट से वापस बियानी चौक, इर्विन चौक, राजकमल उडान पुल, राजापेठ पुलिस स्टेशन से वापस इर्विन चौक और जिला स्टेडियम पर स्पर्धा का समापन हुआ. 10 किमी. स्पर्धा 6.15 एवं 5 किमी प्रतियोगिता 6.30 बजे शुरू की गई थी. इस स्पर्धा में विविध आयु वर्ग के प्रतिस्पर्धियों ने सहभाग लिया था. हाफ मैराथन स्पर्धा में महिलाओं के 65 से अधिक वर्ष आयु गट में प्रभा नंदकर प्रथम, रितुजा फुके व्दितीय, रीता गरसो तृतीय, राधिका दमाणी चौथे तथा अलका जोशी पांचवे स्थान पर ही. महिलाओं के 18 से 44 आयु समूह में प्रणाली शेगोकार प्रथम स्थान पर रही. इसी तरह स्नेहल जोशी व्दितीय, स्वाति पंचबुध्दे तृतीय, बायल मामर्डे चौथे व लक्ष्मी धांडे पांचवे नंबर पर रही. पुरुषों के 18 से 44 आयु गट में रंजन यादव प्रथम, अजीत बेंडे व्दितीय, अंकुश हक्के तृतीय, संजय पटेल चौथे, व मुकेश उईके पांचवे नंबर पर रहें. इसी तरह पुरुषों के 45 वर्ष आयु गुट में भास्कर कांबले प्रथम, राजेश कोच व्दितीय, अरविंद शाह तृतीय, केशव ससुदे चौथे व उमेश घुले पांचवें स्थान पर रहें. महिलाओं की 10 किमी मैराथन दौड स्पर्धा में रिया धोत्रे प्रथम, सलोनी लावले व्दितीय, अंजलि मडावी तृतीय, वैशाली मेमनकर चौथे तथा गायत्री गव्हाने पांचवे जबकि पुरुषों में शकील कंबोज पहला, चौतन्य रुपनर दुसरे, मनीष पथे तीसरे, देवीदास बारहे चौथे व प्रशीक थेटे पांचवे नंबर पर रहें. 5 किमी ड्रीम्स रन में लडकों में चैतन्य श्रीखंडे तथा छात्रा में वर्षा कदम पहले स्थान पर रहे. फिटनेस चैलेंजर्स में सौरभ तिवारी प्रथम तो निकिता म्हात्रे व्दितीय रही. 10 किमी और 21 किमी प्रतियोगिता का सटीक समय रिकॉर्ड करने के लिए स्पर्धकों के बिब में इलेक्ट्रॉनिक टाइमिंग चिप्स लगाए गए थे. मुंबई से स्पोर्ट्स टाइमिंग सॉल्यूशंस इंडिया के कर्मचारी तथा दल यहां मौजूद थे. वेलकम पॉईंट, नेताजी कॉलोनी, राजापेठ पुलिस स्टेशन में सेंसर स्टेशन स्थापित किए गए थे. स्पर्धा में 60 शारीरिक शिक्षा शिक्षक, संत गाडगेबाबा अमरावती विवि के एमपी.एड. के 30 छात्र, श्री शिवाजी साइंस कॉलेज के 40 छात्राओं ने दौड अधिकारी (रेफर ऑफिशियल्स) की भूमिका निभाई. प्रतियोगिता का उत्साह बढाने के लिए सडक के दोनों ओर स्टेशन बनाए गए थे. वेलकम पाईंट पर मैराथन धावक कमल मालवीय व्दारा जीएसटी ऑफिस के सामने एक स्टॉल, राजमाता जिजाऊ के स्मारक के पास अश्विन चौधरी व्दारा, गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर डॉ. नितिन गावंडे व्दारा, इंग्लिश ढाबा होटल के सामने लोक निर्माण विभाग की ओर से, बियानी चौक पर विवांता गु्रप के संजय शेलके व्दारा, राजकमल उडानपुल पर नरेन्द्र दापुरकर व्दारा, विश्वज्योति स्कूल के पास तापडिया सिटी सेंटर व्दारा, श्रीपाद होटल के पास भरत मलानी व्दारा, प्रवीण जयसवाल के नेतृत्व में अमरावती साइक्लिंग असो. की एक टीम, प्रसिध्द व्यवसायी और मैराथन धावक कल्पेश और रुही पिंजानी, डागा सफायर बिल्डिंग के पास, जिला खेल परिसर के पास निर्माण व्यवसायी ज्ञानेश्वर हिवसे व्दारा प्रदान किए थे. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकोें की सक्रिय भूमिका के कारण इस प्रतियोगिता का रंग-बिरंगा रुप देखने को मिला.
एम्बुलेंस और रिम्स के डॉक्टरों की टीम भी
प्रतियोगिता मार्ग पर चार स्थानों पर ऊर्जा स्थानक उपलब्ध कराए गए थे. इस स्थान पर प्रतियोगियों को पानी, केला और एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध कराया गया. प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को किसी भी चोंट या अन्य आपात स्थिती से निपटने के लिए रिम्स अस्पताल के तज्ञ डॉक्टरों की एक टीम प्रतियोगिता के मार्ग पर और जिला स्टेडियम में उपलब्ध थी. रिम्स अस्पताल की ओर से सभी प्रकार की आपातकालीन सहायता और एंबुलेंस प्रदान की गई थी.

बच्चों में दिखा काफी उत्साह
चिल्ड्रेन्स ड्रीम रन ट्रॉफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे अधिक छात्रों वाले स्कूल को प्रदान की जाती हैं. जिसके लिए हाफ मैराथन में स्कूली छात्र-छात्राओं का काफी उत्साह देखने को मिला. इस वर्ष यह ट्रॉफी विजया कॉन्वेंट स्कूल को प्रदान की गई. इसके साथ ही विशेष उल्लेखित स्कूलों में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, एस.डी.एफ. स्पर्धा में शामिल रही. इंग्लिश स्कूल और बिडला ओपन माइंड स्कूल को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. अमरावती के बाहर सबसे अधिक धावकों वाले शहर को अमरावती हाफ मैराथन चैंपियंस ट्रॉफी से सम्मानित किया जाता हैं. चिखली के तहसीलदार संतोष काकडे के नेतृत्व में चिखली बुलढाना से 150 धावकों ने भाग लिया. इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी उन्हें प्रदान की गई.
सबसे कठिन मुहिम पूरा करने पर खारदुंगला का सत्कार
अमरावती साइक्लिंग असो. के सदस्य लक्ष्मीकांत खंडागले, निति अम्बारे दिनेश नरसू, महेश गट्टनी,विकास कामदेव, राजू महाजन, मेजर विनोद वानखडे, शालिनी महाजन, अर्चना मांगे व रिया तिडके को मनाली से खारदुंगला की सबसे कठिन मुहिम पूरा करने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

अनेक धावकों का सम्मान
एक वर्ष के दौरान असाधरण रुप से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धावकों को हर साल विधिवत सम्मानित किया जाता हैं. यह उन धावकों का सम्मान करता हैं. जिन्होंने 204 में दक्षिण अफ्रीका में कठिन कॉमरेड मैराथन पूरी की हैं. इन धावकों में पीआई अनिल कुरलकर, पीआई सतीश उमरे, पुलिस अमलदार राजेश कोचे, ललित कुमार वर्‍हाडे, डिप्टी कलेक्टर संतोष मोरे, सुधीर महाजन, प्रशांत राऊत, मंगेश पाटील, दीपमाला सालुंखे-बद्रे, केदार पावगी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के दौरान विशेष वेशभूषा धारण करने वाले एक महिला धावक एवं एक पुरुष धावक को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
अमरावती रोड रनर्स की अहम भूमिका
प्रतियोगिता की तैयारी जून माह से शुरू हो गई थी. मैराथन धावकों के समूह अमरावती रोड रनर्स ने इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई हैं. उन्होंने प्रतियोगिता का आयोजन और भागीदारी दोनों में बहुत सहयोग प्रदान किया. विशिष्ट कार्यकर्ताओं में ममेश माथनकर,रोशन मेघानी, राधिका दम्मानी, निखिल सोनी, रवि बजाज, सागर धानोदकर, डॉ. अंजलि देशमुख, कृषी अधिकारी संजय पाटील, सचिन जयसवाल, प्रवीण जयसवाल, प्रदीप बद्रे, जगविंदर सिंह सलूजा, पुुलिस निरीक्षक रवीन्द्र जेधे, अमन सलूजा, सोनी मोटवानी, दीपमाला सालुंखे-बद्रे, प्रणिता पाटील, मुकेश मेघानी, राहुल पाटील, सुनील बोडाले, मंगेश गावंडे, राजेन्द्र पाटील, डॉ. अतुल पाटील, अपूर्व गोले व अन्य सदस्य सक्रिय रुप से शामिल थे.
चार गु्रप में ली गई स्पर्धा
यह स्पर्धा चार गु्रप में ली गई थी. बच्चों के लिए 5 किमी तथा वरिष्ठों के लिए 5 किमी प्रत्येक समूह में प्रथम पांच धावकों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिए गए. विजेताओं को फणेन्द्र महाजन, रवीन्द्र कोल्हे, डीसीपी सागर पाटील, क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के प्राचार्य एन. संतोष कुमार, विजया कॉन्वेंट के प्रिंसिपल समिधा नाहर, एस.डी.एस विद्यालय की प्राचार्या वैशाली पाठक, विवांता गु्रप के निदेशक प्रमोद राठौड, तापडिया सिटी सेंटर के संचालक मधुर लढ्ढा, बिरला ओपन माइंड स्कूल के निदेशक सुधीर वाकोडे के हाथों से पुरस्कार वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन व आभार मंमेश माथनकर ने किया.

Related Articles

Back to top button