अमरावती

गुरुव्दारा से अंबापेठ परिसर में निकली प्रभात फेरी

गुुरुव्दारा गुुरुसिंघ सभा का आयोजन

* गुरुनानक देवजी का 554वां प्रकाश पूरब
अमरावती /दि.24– स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुव्दारा गुरुसिंघ सभा की ओर से इस वर्ष भी गुरुनानक देवजी का 554वां प्रकाश पूरब बडे ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस निमित्त हर दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रभात फेरी निकाली जा रही है. गुरुवार को गुुरुव्दारा, अंबापेठ परिसर में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई.

गुरुनानक देव का प्रकाश पूरब मनाते हुए बुटी प्लॉट स्थित गुरुव्दारा गुुरसिंघ सभा से रविनगर, शारदानगर बालाजी प्लॉट, अंबापेठ परिसर से होते हुए इसी मार्ग से प्रभात फेरी गुुरुव्दारा में समाप्त हुई. संगत ने पैदल चलते हुए शबद पढकर गुरुनानक देव का गुणगान किया. ‘सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुव्र जग चानन हो आ…’ जैसे सत्संग का लाभ लिया. गुरुव्दारा में शबद पढे गये. अरदास के साथ गुरु नाश्ता का लाभ लिया.

इस समय गुरुव्दारा गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष तजींदरसिंघ उबोवेजा, शरणपालसिंघ अरोरा, हरभजनसिंघ सलूजा, हरबख्शसिंघ सलूजा, फंटू सलूजा, हरबख्शसिंघ उबोवेजा, प्रल्हादसिंघ साहनी, अजीतसिंघ बग्गा, परमजीसिंघ सलूजा, यशपालसिंघ बग्गा, रविंदरसिंघ अरोरा, शिफतसिंघ अरोरा, अनीता कौर उबोवेजा, लाडी सलूजा मिनी अरोरा, पुष्पाल बग्गा, पिंकी बग्गा, बेबी अरोरा, सुरजीत कौर सलूजा, नानी ओबरॉय, बेबी किंगरानी, दिलीपसिंघ बग्गा, मनजीतसिंघ होरा, सुरजीतसिंघ होरा, रैनी होरा, माता सतनाम कौर बग्गा, माता इकबाल कौर होरा सहित बडी संख्या में परिसर के नागरिक सहभागी थे.

* प्रभात फेरी का समापन
गुरुव्दारा गुुरुसिंघ सभा की ओर से शुक्रवार 24 नवंबर को सुबह 5 बजे बुटी प्लॉट गुरुव्दारा गुरुसिंघ सभा से जेल रोड, कैम्प, पुलिस रिजर्व लाइन, केशव कॉलोनी, मांगीलाल प्लॉट, खापर्डे बगीचा परिसर से होते हुए गुरुव्दारा में यह प्रभात फेरी समाप्त हुई. प्रभात फेरी में बडी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button