अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – शहर के प्रभाग क्र.3 नवसारी के कॉपरेशन कालोनी में बीते 3-4 महीने से नालियों का साफ-सफाई नहीं की गई है. वहीं नालियों में घास भी उग आयी है. जिसके चलते नाली पूरी तरह से चोकअप हो गई है. जिससे पानी का प्रवाह भी रुक गया है. लेकिन मनपा प्रशासन की ओर से नाली की घास हटाने के साथ ही साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते परिसर के रहने वाले नागरिकों को मच्छरों के प्रकोप का सामना करना पड रहा है.
यहा बता दें कि, शहर के प्रभाग क्र. 3 नवसारी के कॉपरेशन कालोनी में नाले की सफाई नहीं की गई है. इसके अलावा आसपास के प्लॉट में भी नालियों का पानी जमा हुआ है. कॉपरेशन कालोनी में जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे है. नालियों की साफ-सफाई तो हो ही नहीं रही है. यहां के स्वास्थ्य निरीक्षक और ठेकेदार भी यहां रहने वाले नागरिकों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे है. शहर मेें डेंग्यू का प्रकोप बढ गया है. फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ गया है. जिससे नागरिकों की सेहत की चिंता भी बढ गई है. इतने बढे पैमाने पर समस्या होने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से केवल लिपापोती करने का काम किया जा रहा है. मनपा प्रशासन ने कॉपरेशन कालोनी परिसर की साफ-सफाई पर ध्यान देने की मांग सै. फय्याज सै. यासिन सहित परिसर के नागरिकों ने की है.