अमरावतीमहाराष्ट्र

हवेली से बाजे गाजे से निकलेगी प्रभात फेरी

शाम को भव्य दीपदान

* राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव

अमरावती/दि.20– श्री गोवर्धननाथजी प्रभु की असीम कृपासे एवं प. पु. गो. 108 श्री पुरुषोत्तमलालजी महाराजश्री (गादीपति) श्री गोवर्धननाथजी हवेली के शुभआशीर्वाद से श्री गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल द्वारा सोमवार 22जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजी की मुर्ती की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव निमित्त श्री गोवर्धननाथजी हवेली अमरावती से प्रभातफेरी निकालने का निर्णय लिया गया है. अतः सभी भाविक वैष्णवों से आग्रह भरी विनंती है कि इस अद्वितीय महोत्सव निमित्त होने वाली प्रभातफेरी में सहकुटुंब, सहपरिवार पधारे एवं कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के सहभागी बने, ऐसा अनुरोध श्री गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल, रायली प्लॉट ने किया है.

* 22जनवरी सोमवार सुबह 8 बजे
सुबह 8 बजे मंगला के पश्चात प्रभातफेरी (बैंड बाजे सहित) हवेली से निकलकर जयस्तंभ, शाम चौक, राजकमल चौक, रेलवे ब्रिज होते हुए वापस हवेली पहुंचेगी. मंगलवेष-महिलाएं – केसरी परिधान (साड़ी),पुरुष – सफेद परिधान कर आने का आग्रह किया गया है.

* एक दिया राम के नाम
संध्या 6 बजे भव्य दीपदान मनोरथ के दर्शन होंगे. श्री गोवर्धननाथजी प्रभु के सन्मुख कमल चौक में भव्य दिपदान मनोरथ का आयोजन श्याम 6 बजे होगा अतः सभी वल्लभीय वैष्णव इस अलौकिक दर्शन का लाभ अवश्य लेें. कृपया इस हेतु सभी वैष्णव 5-5 दीपक रविवार को हवेली में पधरावें. सभी वैष्णव से विनती है कृपया समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम के सहभागी बने एवं कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाएं.

* साबनपुरा में भजन संध्या
साबनपुरा के पास इंद्रभुवन थिएटर परिसर में दुर्गादेवी समिति ट्रस्ट ने सोमवार 22 जनवरी को सायं 7 बजे भजन संध्या का आयोजन किया है. जिसमें आरके मेलोडी के संचालक राजन पछेल, डॉ. अशोक माथने, माधव धर्माले, अनूप कुमार, आशा शेट्टी, गणेश वर्मा, नंदकिशोर चव्हाण प्रस्तुति देंगे. यह आयोजन किरण गुलवाडे, श्रीमती धनश्री सूर्यवंशी, अलका माथने, पवन केसरवानी, मनीष चौबे ने रखा.

* दिवाली जैसा उत्सव मनाएं
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिवाली जैसा उत्सव मनाने का आहवान भाजपा कामगार आघाडी के मुकेश बडोने, भाग्यश्री देशमुख, महासचिव विनय पुनसे, नीलेश राजुरकर, सुनील मालोदे आदि ने किया है. उन्होंने दावा किया कि 22 जनवरी के अवकाश के लिए कामगार मोर्चा व्दारा श्रम मंत्री सुरेश खाडे को निवेदन दिया था. जिसके कारण प्रदेश में अवकाश घोषित हुआ.
फोटो-कालाराम मंदिर

* कालाराम मंदिर में भव्य उत्सव
सराफा के ऐतिहासिक, पौराणिक कालाराम मंदिर में 20, 21, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया जा रहा है. शनिवार शाम मातृशक्ति व्दारा सुंदरकांड पाठ होगा. रविवार 21 जनवरी की संध्या संके्रश्वर महादेव रात्रि मित्र परिवार व्दारा श्रीराम संकीर्तन की प्रस्तुति रात्रि 9 बजे से रहेगी. अगले दिन सोमवार 22 जनवरी को प्रात: विशेष अभिषेक, दुग्धाभिषेक और अपरान्ह भव्य आरती व प्रसादी रखी गई है. पटाखे की लडियां फोडकर आनंदोत्सव मनाया जाएगा. उसी प्रकार मंदिर को लाइटिंग से सजाया गया है. परिसर के युवा राम भक्तों व्दारा बनाया गया लाइट का झूमर सभी का ध्यान आकृष्ट कर रहा है. सराफा, सक्करसाथ में हर कोई राम-राम से अभिवादन कर रहा है.

Related Articles

Back to top button