अमरावती
डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती पर प्रभातफेरी निकाली गई
नांदगांव हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय का उपक्रम
नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 28– शिक्षा महर्षि व देश के पहले कृषिमंत्री डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती दिन पर श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित नांदगांव हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय की ओर से शहर में प्रभातफेरी निकाली गई. इस अवसर पर शहर के चौक-चौक में प्रभातफेरी का स्वागत कर भाउसाहब को अभिवादन किया गया.
गांववासियों ने प्रमुख चौक में डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा उभारी थी. वहां पर प्रतिमा का मान्यवरों के हस्ते पूजन किया गया. इस प्रभातफेरी में मुख्याध्यापिका नीलाक्षी गणगणे पर्यवेक्षिका संगीता दिवाण, उत्सव प्रभारी प्रज्ञा काले, शिक्षक प्रतिनिधि जगदीश गोवर्धन, शिक्षकेत्तर प्रतिनिधि किशोर भेडे व सर्व शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.