अमरावतीमहाराष्ट्र

कल साई झूलेलाल जयंती निमित्त प्रभातफेरी

सिंधुनगर ब्वॉयज ग्रुप का आयोजन

अमरावती/दि.27– सिंधी समाज के आराध्य संत साईं झुलेलाल की जयंती निमित्त विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में कल शुक्रवार 8 मार्च को सिंधुनगर ब्वॉयज ग्रुप की ओर से सुबह 5 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी. सिंधुनगर स्थित पूज्य शदानी दरबार से प्रभात फेरी की शुरूआत की जायेगी.
इस भव्य दिव्य प्रभातफेरी में समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे. प्रभात फेरी पूज्य शदानी दरबार से संत टेउराम आश्रम, शिवकृपा कॉलोनी, कंवरनगर, शिव मंदिर, बापू कॉलोनी, नाशिककर प्लॉट होते हुए पूज्य शिवधारा आश्रम से सिंधुनगर पहुंचेगी. यहां प्रभातफेरी का समापन होगा. प्रभातफेरी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभाग लेने का आवाहन समाज बंधुओं से सिंधुनगर ब्वॉयज ग्रुप द्बारा किया गया है.

Back to top button