
* विवेक कदम तहसील में प्रथम
दर्यापुर/दि. 29– 10 वीं के परीक्षाफल में प्रबोधन विद्यालय का विवेक प्रदीप कदम तहसील में अव्वल आया है. प्रबोधन विद्यालय की परंपरा कायम रखते हुए इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने अच्छा नतीजा दिया है. 42 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है. प्रावीण्य श्रेणी में 102 विद्यार्थी, प्रथम श्रेणी में 80 विद्यार्थी और द्वितीय श्रेणी में 66 विद्यार्थी व सामान्य श्रेणी में 14 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है.
तहसील में प्रथम आनेवाले विवेक कदम ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. जबकि द्वितीय स्थान पर 97 प्रतिशत अंक लेकर श्रद्धा उमेश अरबट रही. 96.60 प्रतिशत अंक लेकर दीशा नितिन बोरखडे और भार्गव विनोद बिजवे तृतीय स्थान पर रहे. तहसील में अव्वल आनेवाले विवेक कदम और उनके माता-पिता का प्राचार्य ने अभिनंदन किया. विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, प्राचार्य, कक्षा के शिक्षको को दिया है. विद्यालय से उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों का विदर्भ प्रबोधन संचालक मंडल, प्राचार्य रेवसकर, उपमुख्याध्यापिका भिसे, उपप्राचार्य गोंडाने, पर्यवेक्षक श्रीमती संत, बावनकुले, शिक्षक हाडोले, सरोदे, श्रीमती पवार, श्रीमती बयस, राठी आदि ने अभिनंदन किया है.