अमरावती

प्राची इंगले का शालेय सायकलींग राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन

अमरावती/ दि. 11 – क्रीडा युवक सेवा संचालनालय, पुणे, जि. क्रीडा अधिकारी द्बारा आयोजित विभागीयस्तरीय शालेय सायकलींग टाईम ट्रायल स्पर्धा 9 दिसंबर 2022 को जिला क्रीडा अधिकारी, शेलू बाजार रोड, वाशिम में आयोजित की गई थी. जिसमें श्री शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय की प्राची विनोदराव इंगले कक्षा 11 वीं कक्षा की छात्रा ने जिलास्तर पर सायकलींग टाईम ट्रायल स्पर्धा में द्बितीय स्थान बनाया था. उसी प्रकार विभागीय स्तर पर पांचों जिले में से 19 वर्ष की उम्रगुट की छात्रा ने सायकलींग टाईम ट्रायल स्पर्धा में शेलु बाजार रोड पर सायकल खिलाडियों ने सायकल रेस में भाग लिया था. जिसमें प्राची इंगले ने अच्छी तरीके से साइकिल चलाकर रेस पूरी कर द्बितीय स्थान प्राप्त कर बाजी मारी व उसका शालेय राज्यस्तरीय सायक्लींग स्पर्धा, विभागीय क्रीडा संकुल, औरंगाबाद में आयोजित 13 से 15 फरवरी को 2023 के लिए चयन हुआ है.
प्राची इंगले के चयन संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे, डॉ. सुभाष गावंडे, प्रा. कविता पाटिल, प्रा. विश्वास जाधव, प्रा. सविता गोहाट, प्रा. सीमा मेटकर, डॉ. शुभांगी देशमुख, प्रा. राजेश गांजरे, प्रा. विजय नागपुरे, प्रा. विजयसिंग पाटिल, प्रा. धनश्री साने, प्रा.तृप्ती देशमुख, राजू अंबाडकर व सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उसका अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button