अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्राची वर्मा सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण

राजस्थानी दर्जी समाज व मित्र परिवार ने किया अभिनंदन

परतवाडा/ दि. 28-स्थानीय मिश्रा लाइन स्थित प्रतिष्ठित व्यापारी रामावतार साधुराम वर्मा की सुपौत्री व सुविख्यात कपडा व्यवसायी अनिल वर्मा की बेटी प्राची वर्मा ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज के सामने आदर्श स्थापित किया है. जिसमें प्राची का राजस्थानी दर्जी समाज व मित्र परिवार ने अभिनंदन किया.
प्राची बचपन से ही मेघावी छात्रा रही है. उसने प्राथमिक शिक्षा स्थानीय फातिमा कान्वेंट से ली और 10 वीं के बाद सीए की पढाई शुरू की. अपनी मेहनत और लगन से उसने यह सफलता हासिल की है. वह राजस्थानी दर्जी समाज की पहली सीए है. प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय दादा दादी, पापा- मम्मी तथा परिजनों को दिया. प्राची की इस सफलता पर राजस्थानी दर्जी समाज तथा मित्र परिवार ने उसका अभिनंदन कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button