अमरावती

चांदूर रेल्वे पुलिस थाने में अभ्यासिका

अधिकारी हो, अच्छे व्यक्ति बनो-चंद्रकिशोर मीणा

चांदूर रेल्वे/दि.28 – ग्रामीण क्षेत्र में सभी में टैलेन्ट समान नहीं रहता, लेकिन सभी को अपना टैलेन्ट अपग्रेड करने की संधी रहती है. अमरावती के ग्रामीण पुलिस अधिक्षक ने विद्यार्थियों को उनकी दहलीज पर अभ्यासिका लाकर दी है. उसका उपयोग अच्छा व्यक्ति बनने की ओर करे, इस आशय का प्रतिपादन अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा ने किया. चांदूर रेल्वे पुलिस थाने में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अभ्यासिका के उद्घाटन समारोह में वे बोल रहे थे. उन्होंने विद्यार्थियों को इस अभ्यासिका का लाभ लेने का आवाहन किया.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अभ्यासिका का उद्घाटन समारोह मंगलवार को आईजी चंद्रकिशोर मीणा के हस्ते हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हरि बालाजी एन तथा प्रमुख अतिथि के रूप में अप्पर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, आयपीएस निकेतन कदम, आयपीएस श्रेणिक लोढा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जीतेेंद्र जाधव आदि की उपस्थिति थी. दूसरे कमरे की फीता एक विद्यार्थी के हाथो काटी गयी. यह अभ्यासिका विद्यार्थियोें के लिए नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी. अभ्यासिका के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरिबालाजी एन के मार्गदर्शन में थानेदार मगन मेहते व कर्मचारियों ने अथक परिश्रम लिया. पुलिस अधीक्षक हरिबालाजी एन ने भी विद्यार्थियोें को इस उपक्रम का लाभ लेने का आवाहन किया. संचालन व आभार प्रदर्शन नरेश कावलकर ने किया. इस समय विविध शाला, महाविद्यालय के विद्यार्थी, ज्योतिबा फुले अभ्यासिका के विद्यार्थी, शहरवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button