अमरावती

साधना साप्ताहिक की अभ्यासवृत्ति 10 युवक-युवतियों को

अमरावती/दि.8– युवा अभ्यासकों को प्रेरणा व प्रोत्साहन देकर उत्तम दर्जे का लेखन हासिल करने के उपक्रम के रुप में साधना साप्ताहिक की ओर से दस युवक-युवतियों को अभ्यासवृत्ति घोषित की गई है. इमें से पांच अभ्यासवृत्ति प्रा. श्रीकांत तांबे व प्रा. ल. बा. रायमाने की स्मृति निमित्त तो पांच अब्यासवृत्ति साधना पूर्व संपादक यदुनाथ थत्ते की स्मृति निमित्त दी जाएगी. इन सभी दस युवक-युवतियों को प्रत्येकी 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. आगामी 6 महीने में उनके द्वारा बड़े लेख व रिपोर्ताज लिखकर लिए जाएंगे. यह सभी लेखन जनवरी 2024 में साधना साप्ताहिक के दो विशेष अंकों से प्रसिद्ध किए जाएंगे.
तांबे-रामायणे अभ्यासवृत्ति के लिए विवेक वाघे जलगांव, प्रतीक राऊत अकोला, प्रशांत पवार अमरावती, अविनाश पोईनकर चंद्रपुर, प्रिया फरांदे पुणे इन पांच जगहों का चयन किया गया है. उन्होंने क्रमशः ज्वारीच्या पिकावर खरीप हंगामात येणारे पक्षी, अकोला व मुंबई येथील अंमध शाळांमधील मुलांची स्थिती-गती, पारधी समाजाची आर्थिक व सामाजिक स्थिती, सुरजागड येथील खाण प्रकल्पात माडिया आदिवासींचे विस्थापन, मुलींच्या विवाहाचे कायदेशीर वय वाढवण्याचा स्त्री सक्षमीकरणाशी संबंध यह विषय अभ्यास के लिए चुने गए हैं.
यदुनाथ थत्ते अभ्यासवृत्ति के लिए वैभव वालुंज पुणे/ फिलहाल इंगलैंड, विकास वालके पुणे, मिझोरम, नेहा राणे व प्रियंका अक्कर मुंबई, स्नेहा वासनिक अमरावती, तेजस्विनी डहाट नागपुर का चयन किया गया है.
कार्यशाला होने के पश्चात इन सभी युवा अभ्यासकों को मार्गदर्शन व सलाह दी जाएगी. पश्चात तीन महीने फिल्ड वर्क व तीन महीने लेखन ऐसे कुल 6 महीने का समय दिया जाएगा. इसमें से तैयार हुए दीर्घ लेखन का दो विशेषांक जनवरी 2024 में, राष्ट्रीय युवक दिन 12 जनवरी निमित्त साधकर किया जाएगा. तांबे- रायमाने अब्यासवृत्ति का यह दूसरा वर्ष होकर यदुनाथ थत्ते अभ्यासवृत्ति का यह प्रथम वर्ष है.

 

 

Related Articles

Back to top button