समाजकार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों का अभ्यास दौरा
विविध सामाजिक संगठनाओें व आदर्श गांव को दी भेंट
अमरावती/ दि.28- विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी व्दारा संचालित समाजकार्य विद्यालय बडनेरा के प्रा. डॉ. राजकुमार दासरवाड व प्रा. रोहित येवतीकर के मार्गदर्शन में सामूदायिक विकास शाखा अंतर्गत विद्यार्थियों के अभ्यास दौरे का आयोजन किया गया था. जिसमें जलगांव जिले की विविध सामाजिक संस्थाओं व आदर्श गांव को विद्यार्थियों ने भेंट दी. इसी दौरान केशव स्मृति प्रतिष्ठान सेवा संस्था समूह संस्था को भेंट देकर रत्नाकर पाटिल के माध्यम से चलाए जा रहे विविध प्रकल्प व उपक्रम की जानकारी ली.
साथ ही केशव प्रतिष्ठान के वृद्धाश्रम, चाईल्ड लाइन, मातोश्री आश्रम, आनंद आश्रम यहां अनेको उपक्रमों को देखा व जानकारी ली. इस समय रत्नाकर पाटिल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. इसके अलावा जलगांव गांधी ट्रस्ट, आधार बहुउद्देशीय संस्था अमलनेर, राष्ट्र विकास एग्रो एज्युकेशन संस्था अमलनेर आदि संस्थाओं को भी भेंट दी. अभ्यास दौरा में प्रांजली चौधरी, विशाल आडे, शुभम गादे, विशाल नागमोते, गौरव जवंजाल, आदित्य गुले व्दारा सविस्तार अभ्यास किए जाने पर समाजकार्य महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.