अमरावतीमहाराष्ट्र
छात्रों के लिए अभ्यासिका निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप एडतकर का कथन

अमरावती/दि.15-सभी तबके के छात्रों को आगे ले जाने के लिए एक माध्यम की जरूरत होती है और यह माध्यम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अभ्यासिका द्वारा पूर्ण हुआ है. होनहार और जरूरतमंद छात्रों के लिए यह अभ्यासिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, यह बात दै.विदर्भ के संपादक दिलीप एडतकर ने कही. अभ्यासिका के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. सुरेंद्र घरडे एवं रमा घरडे ने अपने निवास पर उनकी ही संकल्पना से साकार किए व मेत्ता बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित डॉ. आंबेडकर अभ्यासिका उद्घाटन हाल ही में किया गया. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश फुंडकर, प्रमुख अतिथि के रूप में एड.पी.एस.खडसे, विजय जोशी, माया गेडाम आदि उपस्थित थे. प्रस्तावना कुमुदिनी मेश्राम ने रखी. संचालन डॉ. कमलाकर गोवर्धन ने किया. आभार रमा घरडे ने माना.