अमरावती/दि.22 – सरकारी प्रशासकीय कार्यालय में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओें को जल्द ही शहर में सभी सुविधायुक्त अभ्यासिका उपलब्ध होगी. पार्षद प्रशांत डवरे के प्रयासों से यह अभ्यासिका मूर्त रूप ले रही है. वीएमवी क्षेत्र शैक्षणिक क्षेत्र के रूप में पहचाना जाता है. यहां पर भी स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से अभ्यासिका निर्माण का प्रस्ताव रखा था.
पुस्तक व फर्निचर के लिए 50 लाख
नवसारी के स्पोर्ट काम्पलेक्स में यह अभ्यासिका तैयार करने को लेकर डवरे में मंजुश्री महल्ले के प्रयासो को सफलता मिली थी. 2017 में आम सभा में पारित इस अभ्यासिका को लेकर पुस्तक एवं फर्निचर के लिए 50 लाख रूपये मंजूर किए गये. इससे पूर्व जिला नियोजन समिति की ओर से 25 लाख रूपये महानगरपालिका को प्राप्त हो चुके है. जिससे यह अभ्यासिका जल्द ही साकार होगी.