सुनील वर्हाडे के स्थान पर प्रदीप राउत बने शरद पवार गुट वाली राकांपा के जिलाध्यक्ष
पार्टी ने जिले में अचानक ही बदल दिया नेतृत्व
अमरावती/दि.6 – शरद पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा जिले के नेतृत्व में बडा फेरबदल किया गया है. जिसके तहत मौजूदा जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे को पद से हटाकर प्रदीप राउत को राकांपा के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति शरद पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल द्वारा की गई है और प्रदीप राउत को पार्टी नेतृत्व द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.
उल्लेखनीय है कि, कुछ दिन पहले ही राकांपा शरद पवार पार्टी के प्रदेश निरीक्षक शेखर माने द्वारा अमरावती जिले का दौरा करते हुए तहसीलनिहाय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई थी. जिसके उपरान्त अमरावती जिले में नेतृत्व बदलने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय के चलते जहां एक ओर तिवसा तहसील क्षेत्र से वास्ता रखने वाले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप राउत के समर्थकों में अच्छा खासा उत्साह है. वहीं विगत लंबे समय से जिलाध्यक्ष पद का जिम्मा संभाल रहे सुनील वर्हाडे को पार्टी द्वारा अकस्मात पद से हटा दिये जाने के चलते उनके समर्थक आश्चर्यचकीत है.
* प्रदेश सचिव बनाये गये है वर्हाडे
वहीं इस बीच अमरावती मंडल को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राकांपा शरद पवार पार्टी द्वारा सुनील वर्हाडे को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. जिसे एक तरह से अब तक जिलाध्यक्ष रहने वाले सुनील वर्हाडे का पार्टी में प्रमोशन माना जा रहा है. इस संदर्भ में संपर्क किये जाने पर खुद सुनील वर्हाडे ने इसकी पृष्टि करते हुए बताया कि, उन्हें पार्टी की ओर से प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति के संदर्भ में सूचना मिल चुकी है तथा वे पार्टी एवं पवार साहब के आदेश को पूरी तरह से स्वीकार करते है. साथ ही सुनील वर्हाडे ने जिलाध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल को पूरी तरह से समाधानकारक भी बताया.