प्रदीपजी मिश्रा की शिवपुराण अगले साल जनवरी में
विधायक रवि राणा की पहल से तारीख तय
* आयोजन को भव्य दिव्य बनाने जुटे हजारों भाविक
अमरावती/दि.20- देश के लाखों-करोड़ों लोगों के मन में भगवान शिव के प्रति अगाध श्रध्दा लाने वाले और समस्त भारतवर्ष के शिव मंदिरों में भक्तों की कतारें लगा देने का श्रेय जिन्हें जाता है, ऐसे शिवपुराण मर्मज्ञ पं. प्रदीप मिश्रा की कथा का अमरावती में भव्य दिव्य आयोजन अगले वर्ष 12 जनवरी से होने जा रहा है. गत रात एकवीरा देवी संस्थान के भक्त निवास में हुई आयोजन संबंधी दूसरी और बड़ी महत्वपूर्ण बैठक में यह तय हो जाने की जानकारी आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में हेमंत मालवीय ने दी. पंडितजी के अमरावती आगमन में विधायक रवि राणा की महत्वपूर्ण भूमिका आज दोपहर राणा ने स्वयं कबूल की. राणा ने अमरावती मंडल को बताया कि अगले वर्ष जनवरी में पंडित मिश्रा का अमरावती आगमन लगभग तय है. अमरावती के सभी सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, समाजसेवियों को साथ लेकर यह आयोजन किया जाना प्रस्तावित है.
उल्लेखनीय है कि पंडित मिश्राजी की अमरावती में कथा आयोजन हेतु पहली बैठक जनार्दन पेठ के श्री स्वामी समर्थ मंदिर में हेमंत मालवीय की पहल से हुई थी. पहली सभा होने के बावजूद महिलाओं सहित सैकड़ों लोग बैठक में उमड़े थे और आयोजन में हरसंभव योगदान के लिए तत्पर नजर आए.
इसी कड़ी में गत रात एकवीरा मंदिर के भक्त निवास में ली गई बैठक में मालवीय ने सभी को शुभ समाचार दिया कि मिश्राजी से संबंघित जिम्मेदार लोगों से चर्चा हो गई है. अगले वर्ष जनवरी 2024 का समय अमरावती के लिए दिया गया है. उनकी घोषणा का सभा में सभी ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि सभा में शहर के जाने माने लप्पीसेठ जाजोदिया ने भी आयोजन संबंधी जानकारी दी और सभी प्रकार की जिम्मेदारी के लिए तैयारी दर्शाई. सभा में बड़ी संख्या में शिवभक्त सहभागी हुए. भक्तों का उत्साह जोरदार रहा. सर्वश्री हेमंत मालवीय, लप्पीसेठ जाजोदिया, उमेश पनपालिया, हुकमाीचंद खंडेलवाल, नरेन्द्र छावछरिया, विक्की गुप्ता, अनिल पडिया, विजय अग्रवाल, गोविंद टवाणी, कृष्णकुमार डागा, राकेश श्रॉफ, आनंद सोलंकी, पवन भूतड़ा, अंकित खंडेलवाल, बोदूलाल सोनी,संजय ठाकुर,नीरज उसरेटे,सुनील सांगलोदकर, अंकुश मोर्य, श्याम कनौजिया, मुकेश कुशवाहा, सुभाष सुने, आदित्य निचत, राधेश्याम गुप्ता, संतोष गहरवार बाबूभैया, अंकेश गुप्ता, अनूप सुने, प्रफुल्ल होलानी, संजय गुप्ता, राजेश मालवीय, ओमप्रकाश चांडक, अनूप पेठे, संजय गुप्ता, हरीश सेन, मनोज गुप्ता, सुनील गुप्ता, पुष्पक गुप्ता, हरिभाऊ गावंडे, सागर कश्यप, शरद जोध, कन्हैया मित्तल, संजय सिंह ठाकूर, जवाहर व्यास, नरेश मालवीय, धीरज तिवारी, संजय देवीदास मालवीय, वैभव मालवीय, उर्मिला कलंत्री, रेखा रिणवा, नीलम मालवीय, जमुनाबाई मालवीय, रेखा भूतड़ा, कविता पहारिया, गणेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पूजा शर्मा, प्रीति साहू पूजा प्रमोद शर्मा, मंजूषा शर्मा, उज्जवला ठाकुर, गोपाल साहू, महेन्द्र सोनी, बालगोविंद राठी, गौरी राठी, अशोक जोशी, कमलकिशोर सारडा, उमाशंकर उर्फ राजू रायकवार, प्रीति साहू, प्रीति मकवाना, वीणा दुबे, जयप्रकाश रिणवा व धीरज साहू, सत्यप्रकाश गुप्ता, महेश उर्फ पप्पू राठी, सतीश शेंद्रे,
सहित अन्य उपस्थित थे.
* यथाशक्ति योगदान लेंगे
हेमंत मालवीय ने अमरावती मंडल को बताया कि शिव महापुराण कथा आयोजन समिति अमरावती के भक्तों का यथाशक्ति योगदान अवश्य ग्रहण करेगी. उसी प्रकार उन्होंने बताया कि बडनेरा के आगे बेलोरा के साथ ही नांदगांव पेठ और अन्य योग्य जगह पर आयोजन का फिलहाल विचार जारी है. जगह अभी तय नहीं है. लाखों लोग आने की संभावना को देखते हुए व्यापक प्रशस्त जगह को तय किया जाएगा जो सभी के लिए सुविधापूर्ण हो.
आयोजन होगा भव्य दिव्य-राणा
शिव महापुराण का आयोजन भव्य दिव्य रहेगा. सभी सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, समाजसेवियों सभी का आयोजन में योगदान और साथ लेंगे. शहर के बीच में ही आयोजन किए जाने की संभावना देखी जा रही है. जिससे अधिकाधिक भक्तों को सुविधा हो जायें. ऐसा विधायक रवि राणा ने अमरावती मंडल से बातचीत में कहा.