अमरावती

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना

किसान बैंक खाते-आधार कार्ड संलग्न कराए

जिलाधिकारी पवनीत कौर का आह्वान
अमरावती- दि. 24 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत पात्र किसान ई-केवायसी व एनपीसीएल सिडेड बैंक खाते के साथ आधार कार्ड संलग्न कराने के लिए अब 31 अगस्त 2022 तक अंतिम तिथि दी गई है. पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसान बैंक खाते के साथ आधार कार्ड संलग्न कराए, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया है.
प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को ई-केवायसी प्रमाणिकरण की प्रक्रिया बंधनकारक की गई है. राज्य के सभी पात्र लाभार्थियों को ई-केवायसी करने के लिए ओटीपी या बायोमैट्रीक पर्याय उपलब्ध कराया गाय है. जो लाभार्थी ने ई-केवायसी व एनपीसीएल सिडेड बैंक खाते के साथ आधार संलग्न नहीं किया. उन्हें पीएम किसान योजना की अगली किश्त नहीं मिलेगी, ऐसा बताया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों के बैंक खाते आधार कार्ड से संलग्न होने के बाद अप्रैल 2022 के पश्चात जमा होने वाली सभी किश्त इस तरह के आधार संलग्नीत बैंक खाते में जमा किये जाने की सूचना शासन ने दी है. इसी तरह पीएम किसान पोर्टल पर खाते सुधारने की सुविधा बंद की गई है. पीएम किसान योजना अंतर्गत जिले के ई-केवायसी व एनपीसीएल सिडेड बैंक खाते के साथ आधार संलग्न करने के लिए प्रलंबित रहने वाले लाभार्थियों के तहसील, गांव निहाय सूची अमरावती डॉ जीओवी डॉट इन वेबसाइड पर (सूचना-घोषणा) प्रसारित की जाएगी.
इस वेबसाइड पर जाहीर की गई सूची के जो लाभार्थी ने ई-केवायसी व एनपीसीएल सिडेड बैंक खाते के साथ आधार संलग्न नहीं किया वे लाभार्थी ई-केवायसी के लिए सीएससी केंद्र से संपर्क साधकर या पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन इस वेबसाइड पर फॉमर्स कॉर्नर-ई-केवायसी न्यू यह पर्याय चुने. इसी तरह एनपीसीएल सिडेड बैंक खाते के साथ आधार संलग्न करने के लिए बैेंक खाते से संबंधित बैंक से संपर्क साधकर 31 अगस्त 2022 अंत तक पूरा कराये, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया. खास बात यह है कि, कुछ लोगों ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए झूठे सातबारह व अन्य दस्तावेज जमा कर योजना का लाभ लेने का प्रयास किया, जो लोगों ने नकली आवेदन प्रस्तुत कर लाभ लिया, ऐसे लोगों व्दारा ली गई रकम तत्काल सरकारी खाते में जमा कराने के आदेश दिये गए थे. आज भी हजारों नकली लाभार्थीयों ने उठाई रकम जमा नहीं की. इसके कारण बैंक खाते और आधार लिंक करने के बाद कार्रवाई हो सकती है. इसमें सही लाभार्थी है वहीं लाभ से वंचित नहीं रहेगा.

Related Articles

Back to top button