अमरावती

पुणे रामोशी वाडी में प्रदुम्न कांबले की हत्या का मामला

अमानवीय हत्यारे को गिरफ्तार कर एट्रासिटी के तहत कार्रवाई करें

* मानवी हक्क अभियान की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती/ दि.22– पुणे वार्जेमालवाडी पुलिस थाना क्षेत्र के रामोशी वाडी में प्रदुम्न प्रकाश कांबले नामक 22 वर्षीय युवक की जातिवाद विचारधारा के चलते अमानवीय तरीके से हत्या की गई. इस मामले में दोषी आरोपियों को गिरफ्तार कर एट्रासिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए और पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग को लेकर पुलिस आयुक्त के माध्यम से मानवी हक्क अभियान में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, पुरानी खुन्नस के चलते मातंग समाज के युवक की अमानवीय तरीके से हत्या की गई. मृत युवक का प्रेम दूसरे स्वर्ण जाति के लडकी के साथ था. लडकी के परिवारवालों ने पुलिस विभाग के रिश्तेदारों की सहायता से झूठे अपराध में फंसाकर सात माह जेल में रखा. जेल से छूटने के बाद भी युवका का प्यार शुरु था. लडकी के परिवार वालों ने लडकी के माध्यम से चालाकी से बुलाते हुए षडयंत्र रचकर हत्या कर डाली. हत्यारों को गिरफ्तार कर एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करे व पीडित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाए, ऐसी मांग को लेकर मानवी हक्क अभियान के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष दादासाहब क्षिरसागर, महादेव खंडारे, दिलीप तायडे, अमोल वालसे, सागर लोखंडे, देवानंद वानखडे ने ज्ञापन सौंपा.

Related Articles

Back to top button