अनिस जिला कार्य अध्यक्ष पद पर प्रफुल्ल कुकडे
प्रधान सचिव पद पर सुभाष गौरखेडे व गायत्री आडे का चयन

अमरावती/ दि. 17-महाराष्ट्र राज्य अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति जिला कार्यकारिणी का हाल ही में निरीक्षक गजेन्द्रभाई सुरकार की प्रमुख उपस्थिति में गठन किया गया है. जिसमें जिला कार्य अध्यक्ष पद पर भाई प्रफुल्ल कुकडे का व प्रधान सचिव पद पर क्रमश: गायत्री आडे, सुभाष गौरखेडे का चयन सर्व सहमति से किया गया.
स्थानीय विमलताई देशमुख महाविद्यालय में अनिस की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन निरीक्षक तथा प्रदेश के प्रधान सचिव गजेन्द्र भाई सुरकार की प्रमुख उपस्थिति में किया गया था बैठक में मार्गदर्शक के तौर पर जिलाध्यक्षा प्रा. डॉ. स्मिता देशमुख उपस्थित थी. इस अवसर पर निवर्तमान कार्यकारिणी का गौरव कर निरीक्षक भाई सुरकार ने सर्वसम्मति से चयन की गई नई कार्यकारिणी को शुभकामना दी. नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2027 तक रहेगा.
नई कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष पद पर पुन: प्रा. डॉ. स्मिता देशमुख का चयन किया गया. उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद कोलमकर व प्रा. सतीश तराल का चयन किया गया. उसी प्रकार विभागानुसार कार्यकारिणी में विज्ञान जानीव विभाग प्रमुख पद पर प्रा. संजय चोपडे, विवेक वाहिनी प्रमुख पद पर प्रा. डॉ. मंदा नांदुरकर व सांस्कृतिक विभाग प्रमुख पद पर विजय डवरे तथा सोशल मीडिया प्रमुख पद पर विवेक गुल्हाने व कानूनी सलाहगार के तौर पर एल जी आडे का चयन किया गया. वही कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष देशमुख, कांचन रूपाने का समावेश हैं.