साईनगर के गजानन धाम में 25 से प्रगटदिन महोत्सव
सप्ताह में श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह के साथ विविध कार्यक्रम
अमरावती/दि.3– स्थानीय साईनगर स्थित श्री संत गजानन महाराज के मंदिर गजानन धाम मे प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 फरवरी से 3 मार्च तक प्रगट दिन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस वर्ष महोत्सव में कथा वाचक माया बारस्कर के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा का पठन होगा. महोत्सव में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. शनिवार दो मार्च को पालकी समारोह व भव्य दिंडी शोभायात्रा निकाली जाएगी और रविवार 3 मार्च को महाप्रसाद के साथ प्रगट दिन महोत्सव का समापन किया जाएगा.
सप्ताह में दैनदिन कार्यक्रम के तहत सुबह 5 से 7 बजे तक काकडा आरती, अभिषेक व श्री की महापूजा, सुबह 7 बजे सुबह की आरती, सुबह 7.30 से 8 बजे तक श्रीमद भागवत ग्रंथ पूजन, सुबह 9 से 1 बजे तक श्री गजानन विजय ग्रंथ सामूहिक पारायण 25 से 29 फरवरी तक होगा. सुबह 11 से 12.30 बजे तक महिला मंडल का दैनदिन भजन, दोपहर 3 से 6 बजे तक श्रीमदभागवत कथा, शाम 6 से 7.30 तक हरिपाठ व पंचोपचार पूजा, आरती व प्रसाद होगा. रविवार 25 फरवरी को सुबह 8 बजे श्री की महापूजा, कलश पूजा, तीर्थ स्थापना व ग्रंथ दिंडी यात्रा साथ ही प्रगट दिन महोत्सव का शुभारंभ होगा.
* सप्ताह में शाम के समय हरि कीर्तन, व्याख्यान व भक्ति रंग
श्री संत गजानन महाराज प्रगट दिन महोत्सव के दौरान 25 फरवरी को रात 8 से 10 बजे तक ज्ञानेश्वर महाराज कालबांडे का हरि कीर्तन होगा. सोमवार 26 फरवरी को उमेश महाराज जाधव का कीर्तन होगा. मंगलवार 27 फरवरी को रात 8 बजे प्रा. डॉ. राजेश मिर्जे का संत साहित्य से जन कल्याण का विचार इस विषय पर प्रवचन होगा. बुधवर 28 फरवरी को प्रा. डॉ. सतीश तराल का मराठी संत प्रबोधन की दिशा इस विषय पर प्रवचन होगा. गुरुवार 29 फरवरी को शितल भट, गोपाल सालोडकर और उनकी टीम का स्वर वर्धन यह भक्ति संगीत का कार्यक्रम हुआ और शुक्रवार 1 मार्च को रात 8 बजे कृष्ण प्रिया श्रीजी व पद्मजाश्रीजी का जुगलबंदी कीर्तन होगा. शनिवार को शाम 6 से रात 9.30 बजे तक पालकी समारोह व भव्य दिंडी शोभायात्रा होगी. जिसमें वारकरी, महिला व पुरुषों की दिंडी तथा महिला भजनी मंडल का सहभाग रहेगा.