म्हाडा कॉलोनी में 14 फरवरी से प्रगटदिन महोत्सव
भागवत कथा के साथ ही विजयग्रंथ का सामुहिक पारायण होगा
अमरावती /दि. 14 – अकोली के निकट म्हाडा कॉलोनी के श्री. संत गजानन महाराज सेवाभावी उत्सव सेवा समिति की ओर से गजानन महाराज मंदिर में शुक्रवार 14 फरवरी से प्रगटदिन महोत्सव का आरंभ होगा. इस समय श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही विजयग्रंथ का सामुहिक परायण, कीर्तन, भारुड व सुगम संगीत का आयोजन होगा. सप्ताह में गुरुवार 20 फरवरी को शाम 5 बजे श्री की भव्य पालकी निकाली जाएगी. शोभायात्रा में विविध दिंडियों का भी समावेश रहेगा.
म्हाडा कॉलोनी स्थित श्री संत गजानन महाराज मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रगटदिन महोत्सव का आयोजन किया गया है. शुक्रवार 14 फरवरी को सुबह 9 बजे श्री की महापूजा, कलश पूजन व तीर्थ स्थापना होगी. दर्यापुर के नांदेडा बु. निवासी रामदास महाराज चेडे के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का पठन होगा. सप्ताह में दैनदिन कार्यक्रम के तहत सुबह 5 से 7 बजे काकडा आरती, अभिषेक ज्ञान चिंतन व श्री की महापूजा व आरती सुबह 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे तक भागवत कथा का पठन होगा. शाम 6.30 से 80 बजे तक हरिपाठ, आरती व प्रसाद होगा. हर रोज दोपहर 1 से 3 बजे तक महिला भजनी मंडल के भजन होंगे. सप्ताह में 14 फरवरी को रात 8 से 10 बजे तक भजन, शनिवार 15 फरवरी रात 8 बजे से बालकीर्तनकार समृद्धि इंगले का कीर्तन होगा. रविवार 16 फरवरी को रात 8 बजे कार्तिक महाराज का कीर्तन होगा. सोमवार 17 फरवरी को दर्यापुर तहसील के धडा सावंगा निवासी मुक्ता सोलंके का कीर्तन होगा. मंगलवार 18 फरवरी को चिंचखेड निवासी देवानंद महाराज का भारुड, 19 को भातकुली तहसील के हरताला निवासी धनराज महाराज इंगले का कीर्तन होगा. शुक्रवार को पालकी समारोह के बाद शुक्रवार 21 फरवरी को रामदास चेडे महाराज का काला का कीर्तन होगा और उसी दिन महाप्रसाद के साथ प्रगटदिन महोत्सव का समापन होगा.