अमरावतीमहाराष्ट्र

निर्मला स्कूल में हुआ पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन, 21 वर्ष बाद दुबारा मिले सहपाठी

कापूसतलनी/दि.29– स्थानीय निर्मला विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में सन 2004 की बैच के विद्यार्थी करीब 21 वर्ष बाद एक बार फिर अपनी शाला में वापिस लौटे और पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का हिस्सा बनते हुए सभी ने अपने शालेय जीवन की स्मृतियों को ताजा किया. विशेष उल्लेखनीय रहा कि, 118 वर्ष की परंपरा रखनेवाले कापूसतलनी के निर्मला विद्यालय में पहली बार पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ.
शाला के प्राचार्य फादर पावमनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य डालके, फादर सुनील, मिलिंद तायडे व प्रमोद अंबू सहित मौजूदा व सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति रही. जिन्हें पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस समय पूर्व विद्यार्थियों की ओर से नितिन गिरनाले, नितिन गणेशपुरे, मयूर पातुर्डे, प्रशांत शिरालकर, चंद्रहास सुलताने, दीपाली यावले, भाग्यश्री दामले, स्वाति कान्हेरकर, सुवर्णा मानकर, भूषण रायबोले, उमा खंडारे, प्रगति हरणे, उज्वला अंबूलकर, अनंत मंगले, शिशीर पाथरे, राजेंद्र खलोकार, अरविंद गावंडे, दीपाली अरबट, राहुल दांडगे, रुपेश मोरे, अजय गादे व भास्कर शेरेकर ने अपने मनोगत व्यक्त किए. साथ ही सदानंद गावंडे व अमोल तायडे ने सुमधूर गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में संचालन वैशाली ठाकरे व अपर्णा चाबुकस्वार तथा आभार प्रदर्शन निकिता करुले ने किया.

Back to top button