अमरावतीमहाराष्ट्र

जनता ग्राहक सहकारी संस्था चुनाव में प्रगति पैनल विजयी

दर्यापुर/दि.24-जनता ग्राहक सहकारी संस्था दर्यापुर के चुनाव रविवार 23 मार्च को हुए. इसमें प्रगती व सहकार ऐसे दो पैनल खडे थे. सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र से अनिल कुंडलवाल, दिलीप चव्हाण, गोकुल भडांगे, प्रकाश रहाटे, विनायक पवार, प्रमोद राजगुरे, जीवन कोतवाल, अभय गावंडे तथा महिला प्रतिनिधी में रजनी देशमुख, संगीता वानखडे, अन्य पिछडावर्गीय में निलेश मोपारी, अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग में अनिल बागडे व भटक्या जमाती प्रवर्ग में शाम जोगी निर्वाचित हुए. चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में हुरबुडे मॅडम तथा सहयोगी के रूप में ठाकरे, राजकुमार माहुरे, निलेश वानखडे ने काम देखा. सहकार पैनल के उम्मीदवार डॉ. अभय गावंडे यह एकमात्र उम्मीदवार चुने गए. प्रगति पैनल के 13 में से 12 उम्मीदवार विजयी हुए. प्रगती पॅनल के उम्मीदवारों ने आतिषबाजी कर जल्लोष मनाया.

Back to top button