अमरावती

प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने उत्साह से मनाया गणगौर उत्सव

साईं मंदिर से बिंदौरा निकाला गया

सोलह श्रृंगार कर शामिल हुई सभी सखियां
अमरावती / दि.२३- प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने उत्साह के साथ गणगौर उत्सव मनाया गया. १६ दिनों तक गणगौर पूजने की परंपरा है. इस परंपरा का आज भी निर्वहन किया जा रहा है. मंडल की अध्यक्ष रीता लढ्ढा व सचिव अर्चना कोठारी ने साईं नगर स्थित साईं लॉन में इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था. संयोजिका राजेश्री लढ्ढा और ऊषा राठी ने मैनेजमेंट का कार्य संभाला. साईंं मंदिर से गणगौर का बिंदौरा निकाला गया. बिंदौरा निकलते ही हल्की सी बूंदाबांदी हुई, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ जैसे खुशी के इस माहौल में मानों अमृत वर्षा हो रही हो. सभी सखियां सोलह श्रृंगार में सज धज कर उत्सव में शामिल हुई. बाजे गाजे के साथ नृत्य करते हुए सभी साईं लॉन में पहुंचे. इस दौरान शोभा राठी के घर मंडल की ओर से आइस्क्रीम दी गई. मौसम के मिजाज को देखते हुए समयसुचकता दर्शाते हुए सभी प्रोजेक्ट मेम्बर की मदद से पुरा कार्यक्रम साई हॉल में लेने का सुनिश्चित किया गया. बिना कोई विलंब किए तय समय पर ही कार्यक्रम शुरू हुआ. साईहॉल पहुंचने पर सभी सहेलियों के साथ पधारे ईसर और गौर की नजर उतारकर शानदार तरीके से स्वागत किया गया. हर वर्ष यह मंडल कोई भी त्यौहार कुछ नए अंदाज में मनाता है. इस वर्ष भी गणगौर की १६ दिन पूजा के लिए पीहर आने की चाह से ईसर जी के वापस लेने के लिए आने की राह तक का सफर सीमा कलंत्री द्वारा लिखित रचना को बहुत ही सुंदर तरीके से नृत्य द्वारा दर्शाया गया. सीमा कलंत्री की इस संकल्पना को प्रोजेक्ट मेंबर नेहा चांडक, जयश्री लढ्ढा, रक्षा मंत्री,सपना चांडक, सुनीता चांडक, मनीषा बंग, हर्षा कलंत्री, कोमल गांधी ,मोनल कोठारी, श्रावि टावरी, निमिषा झंवर, साक्षी भट्टड, चेतना चांडक इन्होंने बहुत ही सुंदर नृत्य द्वारा साकार किया. प्रोजेक्ट मेंबर आशा मालाणी- कानीरामजी, जयश्री लढ्ढा-ईसरजी, नेहा चांडक-गौराजी ,प्रणिता भट्टड- मालन बने थे. सीमा कलंत्री व गंगोत्री गंगन ने मंच संचालन किय. राखी बजाज व चेतना चांडक ने गणगौर पर आधारित हौजी खिलाई. किसी भी काम को पूर्व अध्यक्ष किरण मंत्री व सचिव शोभा बांगड़ हर समय तन मन धन से करने तत्पर रहती है. हाल ही में मनवार होटल में इंस्टॉलेशन के साथ मन की बात कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें किरण मंत्री की ओर से सभी को स्वादिष्ट भोजन व शोभा बांगड़ की ओर से आइस्क्रीम की व्यवस्था की गई थी. उसी तरह गणगौर उत्सव में भी शोभा बांगड की ओर से सभी बहनों को मेहंदी कोन व राखी दी गई. संयोजिका राजश्री लढ्ढा, ऊषा राठी की ओर से जलेबी का प्रबंध किया गया. दोनों संयोजिका के नेतृत्व में राखी बजाज, गंगोत्री गंगन सीमा कलंत्री, सुनीता चांडक, मनीषा बंग, मोनल कोठारी, श्रावी टावरी, जयश्री लढ्ढा, नेहा चांडक,निमिषा झंवर, साक्षी भट्टड, रक्षा मंत्री,सपना चांडक, चेतना चांडक, हेमा भट्टड, प्रणिता भट्टड, आशा मालाणी, हर्षा कलंत्री, कोमल गांधी इन्होंने कार्यक्रम सफल बनाने का अथक प्रयास किया. बाद में सभी ने मिलकर घूमर प्रस्तुति देकर बहुत आनंद मनाया.
इनकी रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में शशि मोहता, शशि मालाणी, नंदा राठी जोशना लढ्ढा, स्वाति अटल,लता लढ्ढा, प्रीति डागा, प्रीति डागा उपस्थित थी. इसी के साथ ज्योति श्रावगी कल्पना राठी, मंगला लढ्ढा, सुनीता काकानी सविता तापड़िया, सपना झंवर, ऊषा भट्टड, मीना पांडे, नेहा झंवर, सीमा राठी, इंदु शर्मा, नम्रता नावंदर, नेहा लढ्ढा, ययाति लढ्ढा अनीता जाजू,किशोरी जाजू शिल्पा गिलड़ा, रोहिणी बंग, स्मिता मालानी, शीतल सोमानी, स्मिता सोमानी, सोनल कलंत्री, पायल करवा स्मिता खत्री, कविता खत्री, मीना गांधी,किरण आसावा, नीता लढ्ढा, दीपा गांधी, गीता खत्री, सुरेखा अग्रवाल, चंपा राठी, जयश्री सारडा, रेखा राठी, उर्मिला केडिया, सरिता शर्मा नलिनी बजाज, निकिता बजाज, श्रद्धा राठी ,सारिका राठी, पूजा वर्मा, गायत्री मोहता, सरिता मालाणी, आरती बजाज, जया बजाज, नेहा हेड़ा,लता मुंदड़ा, सुधा चांडक, रुपाली भट्टड, राजश्री भूतड़ा, सरला कलंत्री, शारदा चितलांगे, स्वाति लखोटिया, स्वीटी खंडेलवाल, विद्या बजाज, ज्योति रंधावा, शीतल राठी, मीना सोनी,शांता कासट, पवित्रा चांडक, शिल्पा अग्रवाल, स्वाति लखोटिया, किरण मित्तल एवं अन्य सखियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और शारदा चितलांगे की ओर से कुल्फी का भी लुत्फ उठाया. इस तरह प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा रिता लढ्ढा व सचिव अर्चना कोठारी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा.

Related Articles

Back to top button