अमरावती

प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने धूमधाम से मनाई कोजागिरी

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

* प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
अमरावती/दि.1– प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने मंगलवार 31 अक्टूबर को कोजागिरी उत्सव धूमधाम से मनाया. रीता लड्ढा की अध्यक्षता में एवं सचिव अर्चना कोठारी के कार्यकाल में इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रम लिए जा रहे है. इसी श्रृंखला में शरद पूर्णिमा कोजागिरी विविध कार्यक्रमों से मनाई गई. सई लॉन में आयोजित इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं ने उपस्थित रहकर इसका आनंद लिया. कार्यक्रम में सरप्राइज तंबोला जिसमें 40 इनाम रखे गए थे, तथा भुलाबाई पर कॉमेडी नाटक एवं नृत्य रखे गए थे.

रास गरबा कॉम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया था. जिसमें 50 साल के अधिक आयु के और 50 साल के अंदर सभी महिलाओं के लिए यह प्रतियोगिता रखी गई थी. इसमें भी सरप्राइज गिफ्ट रखे गए थे. कार्यक्रम में शुरुआत में कोजागीरी दूध एवं भोजन की व्यवस्था मंडल की तरफ से की गई थी. इस कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कड़ी मेहनत की. इस कार्यक्रम में संयोजिका की भूमिका प्रीति डागा एवं शशि मालानी के नेतृत्व में प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने भूमिका निभाई. इस अवसर पर दीप्ति करवा, सरिता मालानी, कविता खत्री, स्मिता खत्री, स्वीटी खंडेलवाल, निधि लड्ढा, पूनम राठी, श्रुति राठी, स्नेहा चांडक, ज्योति व्यास, निकिता बजाज, मोनाल कोठारी, नेहा झंवर, रक्षा मंत्री, जयश्री लड्ढा, चंचल बागड़ी, सविता तापड़िया ने महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. भुलाबाई कार्यक्रम में शिव पार्वती और गणेश की वेशभूषा दिया कोठारी, धन्वी गंगन, नारायणी गंगन ने की थी. गरबा कॉम्पिटिशन के जज की भूमिका आयुष सिंग और सीमा सिंग ने निभाई.

* गरबा प्रतियोगिता के विजेता
गरबा प्रतियोगिता में 50 वर्ष से कम आयुगट में प्रथम स्थान के गंगोत्री गंगन, गायत्री मोहता द्वितीय, मोनाल कोठारी तृतीय, तथा प्रोत्साहन पुरस्कार सोनल मुंधडा और गरबा क्विन का पुरस्कार हेमा सारडा ने प्राप्त किया. इसी तरह 50 वर्ष से अधिक आयुगट में प्रथम पुरस्कार ऊषा राठी, द्वितीय लता लड्डा, तृतीय अर्चना डागा और प्रोत्साहन पुरस्कार लता हेडा व नंदा राठी ने प्राप्त किया. कोजागिरी क्विन का पुरस्कार डॉ.मनीषा बंग को दिया गया. सभी सखियों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया. तथा स्वादिष्ट भोजन एवं कोजागिरी दूध के आनंद उठाया.

* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष रीता लढ्ढा, सचिव अर्चना कोठारी, श्रुती राठी, लता हेडा, नंदा राठी, स्मिता खत्री, कविता खत्री, किरण आसावा, नम्रता नावंदर, जया सारडा, श्रद्धा राठी, लता लढ्ढा, राशी मोहता, शशी मालाणी, गीता खत्री, शांता कासट, शांता कलंत्री, सरला कलंत्री, राजश्री भुतडा, कीर्ति चांडक, मनिषा बंग, पुष्पलता इंधाने, रोहिनी बंग, डॉ.सीमा राठी, सविता तापडिया, किरण मित्तल, नलिनी बजाज, आरती बजाज, सुनिता मंत्री, सुरेखा अग्रवाल, अनिता जाजू, पुष्पा जाजू, शोभा बांगड, संध्या माहेश्वरी, रेखा टावरी, शोभा राठी, ज्योति सरावगी, स्नेहा हेडा, रेखा राठी, सरिता शर्मा, लता मुंदडा, चेतना चांडक, गायत्री पुरोहित, छाया राठी, रेखा भुतडा, ययाति लढ्ढा, ज्योति जाजू, उषा राठी, ममता चांडक, पी.एस.काकानी, डॉ.स्वाति लखोटिया, स्विटी खंडेलवाल, शीतल सोमानी, सोनाली सोमानी, रुपाली भट्टड, आशा मालानी, इंदू शर्मा, रेनू चांडक, मीना गांधी, खुशी रतावा, विद्या दायमा, स्नेहा चांडक, ज्योति व्यास, जयश्री लड्ढा, सरिता मालानी, निकिता बजाज, स्नेहा झंवर, चंचल बागडी, मोनल कोठारी, हेमा सारडा, माधवी चांडक, शिल्पा गिल्डा, ज्योत्सना लड्ढा, उर्मिला केडिया, सुनिता काकानी, सपना चांडक, रश्मि जाखोटिया, सीमा जाजू, निमिषा झंवर, गंगोत्री गंगन, हर्षा कलंत्री, सोनिया मुंदडा, हेमा भट्टड, ज्योति राठी, पूनम राठी, विद्या बजाज, कविता लड्ढा, पूनम काकानी, कल्पना चांडक सहित अन्य सखियां उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button