अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने निकाली धार्मिक सहल

नेरपिंगलाई, धानोरा, काटपुर बालाजी के दर्शन

अमरावती /दि. 4– निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहने वाले साईं नगर के प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष शोभा बांगड एवं सचिव ययाती लढढा के नेतृत्व में शानदार धार्मिक सहल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. 50 सखियों के साथ खाते, पीते, पूरा दिन सभी ने बहुत आनंद लिया.
इस आयोजन के तहत सुबह 8:00 बजे सहल की शुरुआत की गई और सबसे पहले नेरपिंगलाई में दर्शन किए गए. आरती, पूजा, अर्चना के उपरांत गर्मागर्म नाश्ते एवं केक का आनंद लेते हुए आगे बढ़े. आशा मालानी की ओर से सभी को कोल्ड ड्रिंक वितरित किया गया. मोर्शी में शिवमंदिर में दर्शन किए. मंडल की सदस्य छाया राठी की बहन ज्योति राठी ने ठंडा कैरी पन्हा पिलाकर सबको इस गर्मी में ठंडक पहुंचाई. वहां कई गेम्स खेले गए. वहां से धानोरा भवानी माता के मंदिर दर्शन लिए. बड़ी श्रद्धा के साथ सभी ने भजन गायन किया. मंडल की पूर्व अध्यक्षा किरण मंत्री के मायके में विनोद जाजु और परिवार ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ सभी सखियों का स्वागत किया और गिफ्ट देते हुए सभी को स्वादिष्ट भोजन करवाया. जिसके लिए अध्यक्ष और सचिव ने उनका बहुत आभार माना. इस समय ड्राईफ्रूट, नमकीन कोल्ड ड्रिंक के साथ-साथ गेम्स, नाच-गाना करवाया गया. लास्ट में काटपुर बालाजी के दर्शन करते हुए अमरावती की ओर प्रस्थान किया गया.
इस सहल में शशि मालानी, शशि मोहता, नंदा राठी, प्रीति डागा, शोभा बांगड़, ययाती लड्डा, किरण मंत्री, सीमा कलंत्री, प्रमिला झंवर, अंकिता जाजु, छाया राठी, रेखा राठी, आशा मालानी, ज्योति क्षावगी, रेखा टावरी, सीमा राठी, कविता लड्ढा, सुरेखा अग्रवाल, पुष्पा इंद्राणी, माधवी चांडक, मीना गांधी, इंद्रमणि शर्मा, मीना ओझा, सरोज पीडीयार, कविता राठी, संध्या माहेश्वरी, मनीषा बंग, कीर्ति चांडक, शांता कासट, गीता खत्री, सुनीता चांडक, वंदना चांडक, मीना पांडे, शोभा राठी, रेखा भूतड़ा, सविता तापड़िया, सरिता कलंत्री, स्मिता मालानी, अलका जाजू, चंचल बागड़ी, अरुणा लड्ढा, संध्या लढढा, रेखा डागा, रश्मि जाखोटिया, कल्पना पनपालिया इन सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया.

Back to top button