* एक-दूसरे को पर्व की दी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.14- सावन माह में तीज का बडा महत्व होता है. तीज निमित्त महिलाएं एकत्रित आकर उत्साह व उमंग के साथ झूला झूलती है और सावन के गीतों पर नाचते हुए भगवान शिव व माता पार्वती की आराधना करती है. इसी पावन पर्व की परंपरा का जतन करते हुए साईनगर स्थित प्रगती राजस्थानी महिला मंडल द्वारा तीज उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया. ‘माता को चुनरी ओढाकर मनाई तीज…’ जैसे गीत गाते हुए सभी ने एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दी.
प्रगति राजस्थानी महिला मंडल हमेशा ही धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रसर रहता है. इसी श्रृंखला में तीज के सिंजारे का आयोजन मंडल की ओर से बडे उत्साह के साथ किया गया. जिसमें मंडल की महिलाओं द्वारा अंबादेवी व एकवीरा देवी की ओटी भरी गई. उन्हें चुनरी ओढाकर उपस्थित महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किए. मां का गुणगान किया. भजन, कीर्तन के साथ माता की सामूहिक आरती की गई. जिसका उपस्थित सखियों ने भरपूर लाभ उठाया. उपस्थित सखियों के लिए प्रगति राजस्थानी महिला मंडल द्वारा मंदिर परिसर में ही प्रसादी का आयोजन किया गया था. जिसे प्राप्त कर सखियों ने आनंद व आत्मशांति के साथ इस कार्यक्रम में उत्साह से सहभाग लिया. इस आयोजन को सफल बनाने अध्यक्ष शोभा बांगड, सचिव ययति लढ्ढा के साथ कार्यकारिणी व उषा राठी, शशि मोहता, किरण मंत्री, शांता कासट, लता हेडा, पूर्व पार्षद रेखा भूतडा ने विशेष सहयोग दिया. इस तरह कुछ अनोखे ढंग से तीज का सिंजारा पाकर सभी हर्षित हो गए थे. कार्यक्रम में ज्योति सरावगी, कल्पना राठी, नेहा झंवर, सविता तापडिया, नम्रता नावंदर, लता मुंधडा, रमा मुंधडा, सीमा कलंत्री, राखी बजाज, मनीषा बंग, शिल्पा गिल्डा, जया बजाज, शीतल बाहेती, सारिका दायमा, ज्योत्स्ना लढ्ढा, उर्मिला केडिया, रेखा भूतडा, रेखा राठी, प्रतीक्षा मालानी, सुनीता चांडक, शशि मोहता, शांता कासट, किरण मंत्री, उषा राठी समेत बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.