अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रगति राजस्थानी महिला मंडल का पद ग्रहण धूम से

मालती सिसोदिया एवं डॉ. जागृति शाह की उपस्थिति

* कल्पना राठी और टीम पदारुढ
* धार्मिक, सामाजिक, मोटिवेशनल, शैक्षणिक कार्यक्रम होंगे
अमरावती /दि. 12- प्रगति राजस्थानी महिला मंडल का पद ग्रहण समारोह 10 मार्च को महेश नगर स्थित राज भवन में धूमधाम से संपन्न हुआ. जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में मालती सिसोदिया एवं डॉ. जागृति शाह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों के सत्कार के साथ हुई. फिर पूर्व अध्यक्ष शोभा बांगड़ ने अपने कार्यकाल का अहवाल एवं साल भर लिए प्रोजेक्ट की जानकारी दी. भविष्य में नई अध्यक्षा के हमेशा साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया. इसी के साथ कोषाध्यक्ष कल्पना राठी ने साल भर का लेखा जोखा सभी मेंबर्स के सामने रखा.
उसके बाद नईअध्यक्ष कल्पना राठी एवं सचिव रेखा राठी को सभी सखियों ने नाच गाकर उनका स्वागत किया. पूर्व अध्यक्ष शोभा बांगड़ ने अध्यक्ष कल्पना राठी एवं पूर्व सचिव आरती लड्ढा ने सचिव रेखा राठी को अपना कार्यभार सौंपा. कल्पना राठी ने अपने कार्यकारीणी घोषित की, जिसने उपाध्यक्ष ययाति लढढा्, सचिव रेखा राठी, सहसचिव कीर्ति चांडक, कोषाध्यक्ष सीमा कलंत्री, सहकोषाध्यक्ष सविता तापड़िया, प्रचार मंत्री प्रीति सोनी, सहप्रचार मंत्री शिल्पा गिल्डा बनी. कार्यकारिणी सदस्य ज्योति श्रावगी, अर्चना कोठारी, डॉ. सीमा राठी, स्नेहा हेडा, वंदना चांडक, सुनीता चांडक, शीतल सोमाणी,सरोज पेरियार, लता मुंडा ,शीतल बाहेती,छाया राठी एवं मनीष बंग बनी.
अध्यक्ष कल्पना राठी ने अपने कार्यकाल में धार्मिक, सामाजिक, मोटिवेशनल, शैक्षणिक कार्यक्रम लेने का मानस सभी के सामने रखख. प्रमुख अतिथि मालती सिसोदिया ने संगठन को सुचारू रूप कैसे चलाया जाए इस विषय पर प्रकाश डाला. सभी सखियां मंत्र मुग्ध होकर उनके शब्दों को दिलों में बसाती रही. डॉ. जागृति शाह ने उम्र के 40 वे वर्ष के बाद महिलाओं में आने वाली शारिरिक तकलीफ से किस तरह बचा जाए उस पर प्रकाश डाला. महिलाओं के ज्वलंत विषयों पर बहुत ही सुंदर और कम शब्दों में मार्गदर्शन किया. एक अतिथि ने तन को संवारा और दूसरे अतिथि ने मन को संवारा.
गणेश वंदना की प्रस्तुति नेहा झंवर ने बहुत ही सुंदर दी. प्रगति मंडल को डेडिकेट करते हुए छाया राठी, कीर्ति चांडक, सीमा राठी शिल्पा गिलडा और सविता तापड़िया ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी. महिला दिवस के उपलक्ष में समय का चक्र किस तरीके से बदल रहा है इस पर प्रकाश डालने के लिए छोटी सी नाटिका कि, जिसकी संकल्पना रेखा राठी की थी एवं सीमा कलंत्री ने सुंदर शब्दों की माला पिरोकर नाटिका प्रस्तुत की .जिसमें ऊषा राठी, प्रमिला झंवर, ययाती लढ्ढा और प्राची राठी ने प्रमुख भूमिका निभाई. होली उत्सव भी इस समय मनाया गया. जिस पर हेमा सारंडा, खुशबू रतावा, प्रतीक्षा मालानी एवं निमिषा झंवरने सुंदर डांस की प्रस्तुति दी. एकादशी निमित्य सभी के सभी के लिए फराल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन लता मुंदड़ा एवं प्रीति सोनी ने किया. सभी पास्ट प्रेसिडेंट और बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.

Back to top button