प्रज्ञा, संस्कृति का जतन करती ‘अटल दौड’
भाजपा विधायक पोटे का प्रतिपादन, तुषार भारतीय मित्र परिवार, जिला एथेलेटिक संगठन का उपक्रम
अमरावती/दि. 11– तुषार भारतीय ने भारतीय जनता पार्टी की प्रथा, परंपरा, संस्कृति का जतन करते हुए ‘राज्यस्तरीय अटल दौड हाफ मैराथॉन’ का आयोजन किया है. यह दौड एक सफल आयोजन है. जिसके माध्यम से केवल पार्टी पदाधिकारी ही नहीं, बल्कि सामान्य जनता को जोडने का कार्य किया जा रहा है, जब देश की स्वाधीनता की लडाई में सामान्य जनता जुडी तब हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई. उसी प्रकार इस दौड में जनता का जुडाव आने वाले समय में इसे विश्व में विख्यात बनायेगा, ऐसा प्रतिपादन विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने किया.
स्थानीय राजापेठ मार्ग पर स्थित भोंगाडे कॉम्प्लेक्स के सामने राजपुरिया मेडिकल के पास देसाई मेंशन में शनिवार को अटल दौडट हाफ मैराथॉन कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में विदर्भ केसरी डॉ. संजय तिरथकर, पूर्व पार्षद सुनील काले, चेतन पवार, डॉ. नितिन धांडे, हव्याप्र अखाडा के सचिव प्रा. रवींद्र खांडेकर, गेल इंडिया के संचालक प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, रविंद्र सलूजा, निवेदिता चौधरी, अनिल तरडेजा, भाजपा आईटी सेल के सुनील पाठक, अमरावती जिला एथेलेटिक एसो. के सचिव अतुल पाटिल आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
विधायक प्रवीण पोटे ने कहा कि, अगले वर्ष हाफ की बजाए फुल मैथाथन का आयोजन किया जाये, यह आयोजन बेहतरीन है. इस वर्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ सामान्य जनता इस प्रकार करीब 7 से 8 हजार लोगों का पंजीयन होगा. इस बार तकनीकी विकास का इस्तेमाल किया जा रहा है.
जिससे के माध्यम से तुषार भारतीय व उनकी टीम अधिकाधिक लोगों तक पहुंचेगी. उनका सहभाग बढेगा. आने वाले समय में इस दौड की संकल्पना केवल देश में ही नहीं, विश्वविख्यात होगी. तुषार भारतीय ने इस कार्यक्रम की संकल्पना बताते हुए कहा कि, मै पार्टी व विचारों को बढावा देता हूं. मै अटल बिहारी बाजपेयी का फैन हुआ, जिसके कारण मैने उनके जन्मदिन पर इस दौड का आयोजन किया है. गुरुकुल संस्था के माध्यम से हमने अब तक कई लोगों की सेवाएं की है. उन्हें सहयोग करने का प्रयास किया है. किंतु समय के साथ बच्चे मैदानी खेलों से दूर जा रहे हैं, उन्हें इन मैदानी खेलों से जोडने का प्रयास किया जाएगा. पिछले वर्ष 2500 से 3 हजार लोगो ने सहभाग लिया था. इस साल 6 हजार लोग शामिल होने की संभावना है. इस दौड में शामिल होने 100 रुपये शुल्क लगेगा. साथ ही दौड के पश्चात अधिक वजन वाले लोगों के लिए ‘रन फॉर फन’ का आयोजन किया है. कार्यक्रम के दौरान दौड के लिए तैयार की गई टीशर्ट को लॉन्च किया गया. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार बादल कुलकर्णी ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य मान्यवरों ने समयोचित विचार व्यक्त किये.