अमरावती

प्रज्ञा ढंगारे सावित्रीबाई फुले आदर्श शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.7- शिक्षिक दिन निमित्त 5 सितंबर को मनपा शिक्षण विभाग व्दारा आयोजित सम्मान समारोह में मनपा उच्च प्राथमिक शाला महादेव खोरी में कार्यरत शिक्षिका प्रज्ञा भाउराव ढंगारे को सावित्रीबाई फुले आदर्श शिक्षिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
मनपा आयुक्त देवीदास पवार, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम के हाथों सम्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर मनपा के सभी प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित थे. विकास के लिए कटिबद्ध रहकर कार्य करने का अभिवचन दिया. इस शिक्षिका ने समारोेह का शानदार संचालन किया. शैक्षणिक कार्य के साथ ही वह सामाजिक कार्यो में भी हमेशा अग्रेसर रहती हैं.

Back to top button