अमरावतीमुख्य समाचार

प्रज्ञा प्रबोधिनी की हुई द्विदशकपूर्ति

उद्योजकता विकास प्रकल्प का शुभारंभ

* विवेकानंद छात्रावास का हुआ लोकार्पण
अमरावती/दि.28 – विगत 20 वर्षों से अमरावती जिले में घुमंतू समुदाय के उत्थान हेतु कार्य कर रही प्रज्ञा प्रबोधिनी संस्था का द्विदशकपूर्ति समारोह आज बडी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उद्योजकता विकास प्रकल्प का उद्घाटन करने के साथ ही विवेकानंद छात्रावास का लोकार्पण भी किया गया.
इस उपलक्ष में दस्तूर नगर चौक स्थित माउली प्वॉईंट सभागृह में आज सुबह 11 बजे द्विदशकपूर्ति व उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर समरस्ता गुरुकुलम (पुणे) के संचालक पद्मश्री गिरीष प्रभुणे उपस्थित थे. साथ ही इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में एबीपी माझा (मुंबई) की उपसंपादक सरिता कौशिक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रांत संघ चालक राम हरकरे की उपस्थिति रही.

Back to top button