अमरावती

प्रज्ञा तंतरपाले का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

अमरावती/दि. २७- शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व राज्य शैक्षणिक व प्रशिक्षण परिषद महाराष्ट्र द्वारा माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों के लिए हर साल जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव का आयोजन किया जाता है. इसके तहत राज्यस्तरीय कला उत्सव के नतीजे हाल ही में घोषित हुए. इसमें आर.आर.लाहोटी हाईस्कूल तरोडा के पांच विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर से जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्िाा द्वारा किया गया था. इसमें प्रज्ञा तंतरपाले, ऋतुजा तंतरपाले, निधि कोरे, यश तंतरपाले व सुमित शंकरपाले का समावेश था. कक्षा ९ वीं छात्रा प्रज्ञा तंतरपाले ने त्रिमितीय शिल्पकला प्रकार में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रज्ञा का राष्ट्रीय कला उत्सव २०२२-२३ के लिए चयन हुआ है. राष्ट्रीय कला उत्सव ओडिसा के भुवनेश्वर में ३ से ७ जनवरी दौरान आयोजित किया है. प्रज्ञा की सफलता पर कला शिक्षक अनिल तुमडाम, आर.आर.लाहोटी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष सत्यनारायण लाहोटी, उपाध्यक्ष दीपक लाहोटी, सचिव प्रमोदराव भागवत, मुख्याध्यापक काले, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button