प्रहार कार्यकर्ता इरफान शाह का निधन

चांंदूर बाजार/दि.11-राम भट्ट प्लॉट निवासी इरफान शाह का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया. वह 37 वर्ष के थे. प्रहार जनशक्ति पक्ष के लिए बतौर अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कार्य किया है. विगत 2 से 3 वषार्ें से वह कैंसर की बीमारी के जूझ रहे थे. उपचार जारी था, लेकिन आखिर वह बीमारी से हार बैठे. उनके देहांत के चलते उनके परिवार और सहयोगियों में शोक की लहर है. विधायक बच्चू कडू के साथ प्रहार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा शोक संदेश का सिलसिला सोशल मिडिया पर जारी है. वह अपने पश्चात माता, पत्नी और बच्चों के साथ भरापुरा परिवार छोड़ गए. 9 अगस्त को 5.30 असर की नमाज के बाद मुस्लिम कब्रस्तान में उनको सुपुर्द ए खाक किया गया.