अमरावतीमहाराष्ट्र

जल संकट को लेकर ‘प्रहार’ आक्रामक

मौजा दगडागड ग्रामवासियों के साथ मजीप्रा में किया ठिया आंदोलन

अमरावती/दि.21– बैलमारखेडा ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले मौजा दगडागड के जल संकट की समस्या दूर करने को लेकर आज प्रहार के छोटू महाराज वसु व महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने मजीप्रा के उपविभागीय अभियंता कार्यालय पहुंचकर अधिकारी अनुपस्थित रहने से ठिया आंदोलन किया.

जानकारी के मुताबिक बैलमारखेडा ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले मौजा दगडागड में पिछले तीन-चार साल से पेयजल समस्या जारी है. इस समस्या के निवारणार्थ मजीप्रा के अधिकारियों को अनेक बार ज्ञापन दिए गए. लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. गांव में 8 से 10 दिन बाद जलापूर्ति होती है. ग्रीष्मकाल के दिनों में ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. इस कारण ग्रामवासियों ने यह जानकारी प्रहार के छोटू महाराज वसु और महानगर अध्यक्ष बंटी रामटेके को दी. इस कारण प्रहार के नेतृत्व में सैंकडो ग्रामवासी आज अपनी इस समस्या को लेकर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के उपविभागीय अभियंता कार्यालय पहुंचे. लेकिन कार्यालय में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी न रहने से संतप्त हुए ग्रामवासियों ने जब तक जल समस्या का निवारण नहीं होता तब तक कार्यालय से न हिलने की भूमिका लेते हुए ठिया आंदोलन शुरु कर दिया. समाचार लिखे जाने तक यह आंदोलन प्रहार पदाधिकारियों के नेतृत्व में जारी था. इस अवसर पर प्रहार के छोटू महाराज वसु, बंटी रामटेके के अलावा मौजा दगडागड के प्रशांत शिरभाते, शेषराव घुले, शीतल इंगले, तेजस्वीनी दुर्गे, ध्रुपदबाई इंगले, योगिनी इंगले, आशा खडसे, मायाबाई धवणे, कांताबाई साव, संगीता सनके, चित्राबाई दुर्गे, लता तंतरपाले, मीना हजारे, उज्वला हजारे, सुजाता तंतरपाले, सविता तंतरपाले, गया हजारे, शिलाबाई खडके, कोकिलाबाई दुर्गे, कमला कुकर्डे, अनिता धवणे, बेबी ठाकुर, उषा जवंजाल सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button