कांडली में प्रहार प्रत्याशी पटेल को मिला अपार जनसमर्थन
मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में हर ओर जमकर चल रहा ‘बल्ला’
धारणी/दि.12 – आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा चुनाव हेतु प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से प्रत्याशी रहने वाले राजकुमार पटेल को इस निर्वाचन क्षेत्र के सभी इलाकों में जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. गत रोज प्रहार प्रत्याशी राजकुमार पटेल के प्रचार हेतु ग्रामपंचायत कांडली के वार्ड क्रमांक-3 में सभा हुई. जिसमें कांडली गांववासियों द्वारा प्रहार प्रत्याशी राजकुमार पटेल का स्वागत करने के साथ-साथ उनकी दावेदारी का समर्थन भी किया गया.
बता दें कि, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में धारणी व चिखलदरा तहसीलों के साथ-साथ अचलपुर तहसील के कांडली व पथ्रोट जैसे मैदानी इलाकों का भी समावेश होता है. करीब 105 किमी के दायरे में फैले मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के सभी दुर्गम व अतिदुर्गम पहाडी क्षेत्रों के साथ-साथ प्रहार प्रत्याशी राजकुमार पटेल को मैदानी इलाकों से भी स्वीकार्यता मिल रही है. सबसे खास बात यह है कि, प्रहार प्रत्याशी राजकुमार पटेल को समाज के विभिन्न वर्गों एवं घटकों की ओर से समर्थक व प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है.