अमरावती

प्रहार ने मनाई संत गाडगे बाबा की जयंती

महानगर प्रमुख रामटेेके ने बांटी खिचडी व बुंदी के लड्डू

अमरावती/ दि.24 – कल यशोदानगर में संत गाडगे बाबा की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रहार जनशक्ति पक्ष के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके व उनके सहयोगियों ने 127 वीं जयंती के अवसर पर मसालेदार खिचडी और बुंदी के लड्डू बांटे.
अज्ञात व अस्वच्छता से लिप्त समाज को कीर्तन के माध्यम से समाज प्रबोधन करने वाले विज्ञानवादी संत गाडगे बाबा के 127 वीं जयंती अवसर पर प्रहार जनशक्ति पक्ष अमरावती महानगर से सुबह 11 बजे यशोदा नगर परिसर में जयंती का कार्यक्रम आयोजित कर संत गाडगे बाबा को अभिवादन करने के बाद भुखे को भोजन ऐसास संदेश देने वाले बाबा के उपदेश का अनुसरन कर उपस्थितों के बीच खिचडी व बुंदी के लड्डू बांटे गए. विकलांग, वृध्द, निराधार लोगों में महाप्रसाद वितरण करते समय प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, श्याम इंगले, अभिजित गोंडाणे, रावसाहब गोंडाणे, श्याम कथे, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, राम करुले, संदीप चव्हाण, वृषभ मोहोड, नंदू वानखेडे, अजय तायडे, कुणाल खंडारे, अक्षय गवई, दिलीप राठोड, प्रकाश डाखोरे, गजाानन सुर्वे, मनीष पवार, सागर मोहोड, सुधीर मानके, सौरभ रत्नपारखी, प्रथम अग्रवाल, सोनाली सोनावणे आदिउपस्थित थे.

 

Back to top button